Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 100 KM की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 2999 रुपये में कर सकते हैं बुक

100 KM की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 2999 रुपये में कर सकते हैं बुक

आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का है, ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी इस बात को बेहतरी से समझती हैं। दूसरी ओर अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको हाल में ही लॉन्च हुये Rider Supermax स्कूटर के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 02, 2023 19:59 IST, Updated : Mar 02, 2023 19:59 IST
Important information to Rider Supermax Scooter- India TV Paisa
Photo:ZOMOPAI इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की है तैयारी, जानें इस शानदार स्कूटर के बारे में

आने वाले समय में हम सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही सवार होने वाले हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान कंपनियां भी बखूबी से रखे हुये हैं। वाहनों के बाजार में आये दिन कोई न कोई शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री होती रहती है, जहां ग्राहकों की आवश्यकताओं का ध्यान कंपनियां बखूबी रख रही हैं। बता दें कि ऐसा ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जेमोपाई कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है, जहां कंपनी का दावा है कि Rider Supermax Scooter 100 KM की रेंज देगा। आज हम आपको Rider Supermax Scooter से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

यह है Rider Supermax Scooter की खासियत

Rider Supermax Scooter को एंटी थेफ्ट अलार्म, लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है, इसके साथ ही इसे 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जहां आप इसे ब्लेजिंग रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे, फ्लोरेसेंट यलो और जैजी नियॉन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Rider Supermax Scooter में 1.8 kW की पोर्टेबल बैटरी दी गयी है, जोकि AIS-156 जैसा है। दूसरी ओर कंपनी का दावा है कि बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर Rider Supermax Scooter 100 किलोमीटर की रेंज देगा। 

यह है Rider Supermax Scooter की कीमत, इतने में कर सकते हैं बुक

Rider Supermax Scooter की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए एक्स शोरूम है, वहीं इस स्कूटर की बुकिंग आगामी 10 मार्च, 2023 से शुरू हो जाएगी, जहां आप इसे मात्र 29,99 रुपये में बुक कर सकेंगे। वहीं इसकी बुकिंग आप जेमोपाई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये ही कर पायेंगे। 

यह फीचर्स भी हैं Rider Supermax Scooter में मौजूद

Rider Supermax Scooter को जेमोपाई कनेक्ट नाम के एप से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा, जहां आपको इस एप के जरिये स्कूटर की बैटरी, सर्विस रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसी जानकारी मिलती रहेंगी। वहीं Rider Supermax Scooter में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद हैं, वहीं इसकी बिक्री 10 मार्च से कंपनी द्वारा शुरू कर दी जायेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement