Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti की गाड़ियों पर होगी 68,000 रुपये तक की बचत, नया GST लागू होने के बाद सस्ती हो जाएंगी कार

Maruti की गाड़ियों पर होगी 68,000 रुपये तक की बचत, नया GST लागू होने के बाद सस्ती हो जाएंगी कार

सरकार ने 1200cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली पेट्रोल गाड़ियों को 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने की घोषणा की है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 06, 2025 02:43 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 02:43 pm IST
gst, gst new rates, gst slab, goods and services tax, gst reform, maruti suzuki cars, gst on cars, c- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI Maruti की गाड़ियों पर होगी 68,000 रुपये तक की बचत

जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को जीएसटी सिस्टम से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब को हटा दिया। नए बदलाव 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे। पहले जीएसटी सिस्टम में कुल 4 स्लैब- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे। 22 सितंबर से सिर्फ 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रहेंगे। इनके अलावा, लग्जरी और सिन प्रोडक्ट्स के लिए 40 प्रतिशत जीएसटी के लिए नया स्लैब शुरू होगा। सरकार ने 1200cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली पेट्रोल गाड़ियों को 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले से मारुति सुजुकी समेत तमाम कंपनियों की गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। यहां हम जानेंगे कि मारुति सुजुकी की कौन-सी गाड़ी पर कितनी बचत होगी।

कार का नाम बचत (अनुमानित)
Maruti Suzuki Alto K10 40,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR 57,000 रुपये
Maruti Suzuki Swift 58,000 रुपये
Maruti Suzuki Dzire 61,000 रुपये
Maruti Suzuki Baleno 60,000 रुपये
Maruti Suzuki Fronx 68,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco 51,000 रुपये
Maruti Suzuki Celerio 50,000 रुपये
Maruti Suzuki Ignis 52,000 रुपये
Maruti Suzuki S-Presso 38,000 रुपये

सरकार ने इसके साथ ही 1500cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली डीजल गाड़ियों और 1200cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली हाइब्रिड गाड़ियों को भी 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने की घोषणा की है। इनके अलावा तीन पहिए वाले वाहनों को भी 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने का ऐलान किया गया है।

टाटा, हुंडई की ये गाड़ियां भी हो जाएंगी सस्ती

बताते चलें कि सरकार द्वारा छोटी गाड़ियों के लिए जीएसटी रेट कम करने की वजह से टाटा की पंच, टिएगो, टिगॉर, अल्ट्रॉज़, कर्व, नेक्सॉन के दाम भी घट जाएंगे। इनके साथ ही, हुंडई की वेन्यू, आई20, एक्सटर, ऑरा, आई10 भी सस्ती हो जाएंगी। अन्य कंपनियों की गाड़ियों में महिंद्रा XUV 3X0, किआ सॉनेट, टोयोटा ग्लैंज़ा, होंडा अमेज़ के दामों में भी गिरावट आएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement