जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को जीएसटी सिस्टम से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब को हटा दिया। नए बदलाव 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे। पहले जीएसटी सिस्टम में कुल 4 स्लैब- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे। 22 सितंबर से सिर्फ 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रहेंगे। इनके अलावा, लग्जरी और सिन प्रोडक्ट्स के लिए 40 प्रतिशत जीएसटी के लिए नया स्लैब शुरू होगा। सरकार ने 1200cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली पेट्रोल गाड़ियों को 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले से मारुति सुजुकी समेत तमाम कंपनियों की गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। यहां हम जानेंगे कि मारुति सुजुकी की कौन-सी गाड़ी पर कितनी बचत होगी।
| कार का नाम | बचत (अनुमानित) |
| Maruti Suzuki Alto K10 | 40,000 रुपये |
| Maruti Suzuki WagonR | 57,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Swift | 58,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Dzire | 61,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Baleno | 60,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Fronx | 68,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Eeco | 51,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Celerio | 50,000 रुपये |
| Maruti Suzuki Ignis | 52,000 रुपये |
| Maruti Suzuki S-Presso | 38,000 रुपये |
सरकार ने इसके साथ ही 1500cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली डीजल गाड़ियों और 1200cc और 4000 mm से कम लंबाई वाली हाइब्रिड गाड़ियों को भी 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने की घोषणा की है। इनके अलावा तीन पहिए वाले वाहनों को भी 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने का ऐलान किया गया है।
टाटा, हुंडई की ये गाड़ियां भी हो जाएंगी सस्ती
बताते चलें कि सरकार द्वारा छोटी गाड़ियों के लिए जीएसटी रेट कम करने की वजह से टाटा की पंच, टिएगो, टिगॉर, अल्ट्रॉज़, कर्व, नेक्सॉन के दाम भी घट जाएंगे। इनके साथ ही, हुंडई की वेन्यू, आई20, एक्सटर, ऑरा, आई10 भी सस्ती हो जाएंगी। अन्य कंपनियों की गाड़ियों में महिंद्रा XUV 3X0, किआ सॉनेट, टोयोटा ग्लैंज़ा, होंडा अमेज़ के दामों में भी गिरावट आएगी।



































