Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IFFCO 15 दिन में स्‍थापित करेगी 4 ऑक्‍सीजन संयंत्र, अस्‍पतालों को फ्री में कराएगी उपलब्‍ध

IFFCO 15 दिन में स्‍थापित करेगी 4 ऑक्‍सीजन संयंत्र, अस्‍पतालों को फ्री में कराएगी उपलब्‍ध

इफको ने कहा है कि वह चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 19, 2021 15:44 IST
4 oxygen plants set up by IFFCO in 15 days to give it free to hospitals- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

4 oxygen plants set up by IFFCO in 15 days to give it free to hospitals

नई दिल्ली। सहकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनी इफको (IFFCO) ने सोमवार को कहा कि वह 30 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में चार चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी और इसकी अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जाएगी। ये संयंत्र कलोल (गुजरात), आंवला और फूलपुर (उत्तर प्रदेश) एवं पारादीप (ओडिशा) में लगाए जाएंगे। इफको के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू होने में आज से कम से कम 15 दिन लगेंगे। एक दल खासतौर से इस परियोजना पर काम कर रहा है। इफको इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेगी।

इफको ने कहा है कि वह चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने रविवार देर रात घोषणा की थी कि गुजरात के कलोल संयंत्र में 200 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इफको अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन देगा। प्रत्‍येक सिलेंडर में 46.7 लीटर गैस होगी।

कलोल में प्रस्‍तावित ऑक्‍सीजन प्‍लांट में मेडिकल ग्रेड ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन होगा और यहां 700 बड़े डी-टाइप सिलेंडर को रोज भरा जाएगा। इसके अलावा मांग के आधार पर 300 मीडियम बी-साइज सिलेंडरों को भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। इन्‍हें सभी अस्‍प्‍तालों को फ्री में दिया जाएगा। अवस्‍थी ने कहा कि इफको अस्‍पतालों के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर को मुफ्त में भरेगी लेकिन रिफि‍ल के लिए उन्‍हें अपना सिलेंडर खुद लेकर आना होगा। उन्‍होंने बताया कि यदि इफको से सिलेंडर लिया जाता है तो इसके लिए सिक्‍यूरिटी डिपोजिट लिया जाएगा, ताकि ऑक्‍सीजन की जमाखोरी को रोका जा सके।   

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हालिया उछाल को देखते हुए रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी मांग है। इसके चलते महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रमुख हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं।

व्‍यापारियों ने की Lockdown की घोषणा, चांदनी चौक सहित सभी प्रमुख बाजार रहेंगे 25 अप्रैल तक बंद

Covid-19 की दूसरी लहर है ज्‍यादा संक्रामक, मगर घातक है कम

कोरोना वायरस: मांग पूरी करने के लिए सरकार ने उद्योगों को ऑक्सीजन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement