Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Yourdost.com स्‍टार्टअप ने 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से रोका

Yourdost.com स्‍टार्टअप ने 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से रोका

रिचा सिंह ने एक ऑनलाइन काउंसलिंग स्‍टार्टअप YourDost.com की शुरुआत की और अब तक वह 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से रोकने में सफल रही हैं।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: March 19, 2016 12:25 IST
YourDost.com: एक स्‍टार्टअप जिसने दोस्‍त बनकर सिखाया जीना, रोका 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से- India TV Paisa
YourDost.com: एक स्‍टार्टअप जिसने दोस्‍त बनकर सिखाया जीना, रोका 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से

नई दिल्‍ली। क्‍या आपने कभी सोचा है कि डिजिटल बनते इंडिया में टेक्‍नोलॉजी की मदद से किसी को आत्‍महत्‍या करने से रोका जा सकता है या किसी को जीने की नई वजह दी जा सकती है। नहीं ना, लेकिन यह सच है। रिचा सिंह ने एक ऑनलाइन काउंसलिंग स्‍टार्टअप YourDost.com की शुरुआत 2014 में की थी और अब तक वह इस प्‍लेटफॉर्म की मदद से 70,000 लोगों को आत्‍महत्‍या करने से रोक चुकी हैं।

कैसे हुई शुरुआत

रिचा सिंह बताती हैं कि वह 2008 में आईआईटी गुवाहाटी में पढ़ रही थीं, तभी हॉस्‍टल में रहने वाली एक लड़की ने शैक्षणिक और सामाजिक दवाब में आकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। रिचा बताती हैं कि बाद में पता चला कि वह बहुत ही तनाव में थी। वह पढ़ाई के भारी बोझ को सहन नहीं कर पा रही थी और उसे कम अंकों के चलते अच्‍छा जॉब न मिलने की चिंता सता रही थी। बस इसी घटना ने रिचा को राह दिखाई और वह जीवन और उसमें आने वाले अचानक बदलावों के बारे में विचार करने लगीं। मनोवैज्ञानिक या एक काउंसलर नहीं होने के बावजूद रिचा ने केवल टेक्‍नोलॉजी ज्ञान के साथ अपना स्‍टार्टअप YourDost की शुरुआत 2014 में की और लोगों को आत्‍महत्‍या करने से रोकने लगीं। इस प्‍लेटफॉर्म के जरिये रिचा ने भावनात्‍मक और तनाव से ग्रसित लोगों की मदद करना शुरू किया।

दोस्‍तों ने दिया साथ

अच्‍छे काम के साथ लोग अपने आप ही जुड़ने लगत हैं। ऐसा ही रिचा के साथ भी हुआ। रिचा के पुराने दोस्‍त पुनीत मनूजा और प्रखर वर्मा भी अपने-अपने जॉब छोड़कर YourDost के साथ जुड़ गए और धीरे-धीरे यह स्‍टार्टअप बड़ा होने लगा। इमोशनल वेलनेस कोच की सेवाएं देने के लिए इसके प्‍लेटफॉर्म को डिजाइन किया गया है। अब YourDost के पास मनोचिकित्सकों, काउंसलरों, जीवन कोच और कैरियर गाइड की एक बड़ी टीम है। यह टीम उन लोगों को चैट आधारित सर्विस उपलब्‍ध कराते हैं, जो उलझन में हैं, डरे हुए हैं, चोट खाए हुए हैं या भावनात्‍मक रूप से अस्थिर हैं।

इस एप के जरिए ले सकते हैं एक लाख रुपए तक का लोन

early salary

1 (30)IndiaTV Paisa

2 (19)IndiaTV Paisa

3 (17)IndiaTV Paisa

4 (17)IndiaTV Paisa

6 (7)IndiaTV Paisa

70,000 लोगों की बच गई जान

उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक YourDost के 200 से ज्‍यादा विशेषज्ञ वर्तमान में प्रतिदन 350-400 लोगों से चर्चा करते हैं और लोगों को जीवन जीने में मदद करते हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर तकरीबन 2 लाख लोगों ने मार्गदर्शन की मांग की है, 10 हजार लोगों ने अपने आप को रजिस्‍टर्ड करवाया है और तकरीबन 70 हजार लोगों ने आत्‍महत्‍या का विचार त्‍याग कर जिंदा रहने का फैसला किया है।

2.5 करोड़ रुपए का मिला निवेश

पिछले साल नवंबर में YourDost ने रेडबस के संस्‍थापक फनिंदर सामा, टैक्‍सीफॉरश्‍योर के संस्‍थापक अप्रामेय राधाकृष्‍णन, कैपिलरी के संस्‍थापक अनीश रेड्डी और हैदराबाद के एंजेल्‍स नागेश गांधी से 2.5 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है। इसका सीधा मतलब है कि निवेशक और प्रमोटर्स अपने हर निवेश पर फायदा नहीं देखते, वह एक बेहतर समाज बनाने में भी मदद करना चाहते हैं। रिचा ने बताया कि इस राशि का उपयोग भावनात्‍मक सेहत के प्रति लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने, एक मजबूत प्‍लेटफॉर्म विकसित करने, टीम का विस्‍तार करने और भावनात्‍मकरूप से तनावग्रस्‍त लोगों की मदद के लिए पाठ्य सामग्री विकसित करने में किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement