Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गर्मी में भी लगेगी कड़ाके की सर्दी, यहां मिल रहा है 2,395 रुपये किस्‍त में AC

गर्मी में भी लगेगी कड़ाके की सर्दी, यहां मिल रहा है 2,395 रुपये किस्‍त में AC

सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक कूलिंग फीचर्स से सुसज्जित, मित्सूबिशी एसी न केवल अधिकतम कूलिंग की गारंटी देते हैं, बल्कि घर के भीतर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 24, 2021 12:26 IST
AC Available on EMIs Starting Rs. 2,395 on Bajaj Finse- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

AC Available on EMIs Starting Rs. 2,395 on Bajaj Finse

नई दिल्‍ली। गर्मी में बढ़ते पारे की वजह से भयंकर गर्मी से राहत दिलाने में एयर कंडिशनर (Air conditioners) ही सबसे आदर्श उपकरण है। एसी इंडस्‍ट्री में प्रमुख ब्रांड्स में से एक मित्‍सूबिशी है, जिसके एयर कंडिशनर काफी प्रभावी ठंडक प्रदान करते हैं। यदि आप अपने घर के लिए एसी खरीदना चाहते हैं, तो आप मित्‍सूबिशी एयर कंडिशनर को बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर 2395 रुपये की शुरुआती नो कॉस्‍ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

सबसे आधुनिक टेक्‍नोलॉजी और अत्‍याधुनिक कूलिंग फीचर्स से सुसज्जित, मित्‍सूबिशी एसी न केवल अधिकतम कूलिंग की गारंटी देते हैं, बल्कि आपके घर के भीतर ओवरऑल एयर क्‍वालिटी को भी बेहतर बनाते हैं। उपभोक्‍ता ईएमआई स्‍टोर पर मित्‍सूबिशी एसी की विस्‍तृत रेंज में से चयन कर सकते हैं और वह इसे नो कॉस्‍ट ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

ईएमआई स्‍टोर पर वर्तमान में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले मित्‍सूबिशी एसी की रेंज इस प्रकार है:

  1. मित्‍सूबिशी 1 टन 3-स्‍टार विंडो एसी शुरुआती ईएमआई 3,062 रुपये
  2. मित्‍सूबिशी 1.5 टन 3-स्‍टार विंडो एसी शुरुआती ईएमआई 4,242 रुपये
  3. मित्‍सूबिशी 2 टन 3-स्‍टार स्पिलिट एसी शुरुआती ईएमआई 6,795 रुपये
  4. मित्‍सूबिशी 3 टन 5-स्‍टार स्पिलिट एसी शुरुआती ईएमआई 9,497 रुपये

चेन्‍नई, दिल्‍ली, मुंबई, पुणे, थाणे, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों के उपभोक्‍ता बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर मित्‍सूबिशी एसी को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ईएमआई स्‍टोर पर उपभोक्‍ता अपने घर पर सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन एसी को ऑर्डर कर सकते हैं। ईएमआई स्‍टोर उसी दिन डिलीवरी का वादा करता है। उपभोक्‍ता 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की आसान पुर्नभुगतान अवधि का चयन कर सकते हैं।

बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर खरीदारी के लिए आसान 4-स्‍टेप प्रोसेस:

  1. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर लॉगइन करें
  2. आप जो मित्‍सूबिशी एसी खरीदना चाहते हैं उसका चयन करें और अपनी पसंद की ईएमआई अवधि को चुनें
  3. अपना शिपिंग पता दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
  4. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्‍त ओटीपी को एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें
  5. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर खरीद की पुष्टि भेजी जाएगी और इसके बाद एसी को होम डिलीवरी के लिए भेजा जाएगा।
  6. चुनिंदा उत्‍पादों के लिए, उपभोक्‍ता खरीदे गए उत्‍पाद के लिए डोरस्‍टेप डेमो के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement