Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में भारतीय एयरटेल को 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में भारतीय एयरटेल को 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ

दूरंसचार ऑपरेटर भारती एयरटेल को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 17, 2021 19:42 IST
जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में भारतीय एयरटेल को 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ- India TV Paisa
Photo:FILE

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में भारतीय एयरटेल को 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली: दूरंसचार ऑपरेटर भारती एयरटेल को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी ने सोमवार को बताया कि बीती तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व 11.9 प्रतिशत बढ़कर 25,747 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) की इसी तिमाही में 23,019 करोड़ रुपए था। 

वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल को 15,084 करोड़ रुपए का घाटा हुआ जो 2019-20 में 32,183 करोड़ रुपए था। बीते वित्तीय वर्ष में भारती एयरटेल का वार्षिक राजस्व एक लाख करोड़ रुपए (1,00,616 करोड़ रुपए) के पार चला गया। 2019-20 में यह 84,676 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी के वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की संख्या करीब 47 करोड़ थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement