Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Price War: BSNL ने लॉन्च किया 'दिल खोल के बोल' प्लान, रोमिंग में FREE कॉलिंग के साथ मिलेगा 6GB डेटा

Price War: BSNL ने लॉन्च किया 'दिल खोल के बोल' प्लान, रोमिंग में FREE कॉलिंग के साथ मिलेगा 6GB डेटा

Bharti Airtel के रोमिंग फ्री करने के बाद अब सरकारी कंपनी BSNL ने अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग वाला नया प्लान 'दिल खोल के बोल' लॉन्च किया है।

Ankit Tyagi
Published : Feb 28, 2017 01:50 pm IST, Updated : Feb 28, 2017 01:50 pm IST
Price War: BSNL ने लॉन्च किया ‘दिल खोल के बोल’ प्लान, रोमिंग में FREE कॉलिंग के साथ मिलेगा 6GB डेटा- India TV Paisa
Price War: BSNL ने लॉन्च किया ‘दिल खोल के बोल’ प्लान, रोमिंग में FREE कॉलिंग के साथ मिलेगा 6GB डेटा

नई दिल्ली। Bharti Airtel के रोमिंग फ्री करने के बाद अब सरकारी कंपनी BSNL ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला नया प्लान ‘दिल खोल के बोल’ लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक अब देश के सभी टेलीकॉम सर्कल में अनलिमिटेड फ्री (FREE) कॉलिंग और 6GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: Jio के प्राइम ऑफर की टक्कर में Airtel लॉन्च करेगी ये नया प्लान, 145 रुपए में मिलेगा 14 GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

क्या है नया प्लान

  • इस नए प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं।
  • इस प्लान के लिए 799 रुपए देने होंगे हालांकि शुरुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर के तहत इसे 599 रुपए में दिया जाएगा।
  • चार महीनों के बाद फिर से इसके लिए 799 रुपए लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, मजबूत ऑपरेटर ही अब टिक पाएंगे

नए प्लान की खासियत

  • इस ऑफर की खासियत यह है कि रोमिंग पर भी यह लागू होगा।
  • मौजूदा दौर में टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स रोमिंग पर लागू नहीं होते हैं।
  • रोमिंग पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है जो सबसे फायदेमंद है।

यह भी पढ़े: बीएसएनएल के तीन नए प्रीपेड प्लान, 26 रुपए में 26 घंटों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

मिलेगा 6GB डेटा

  • इस प्लान के तहत पहले चार महीनों तक हर महीने 6GB डेटा मिलेगा जिसके बाद सिर्फ 3GB ही डेटा दिया जाएगा।
  • इस प्लान के अलावा भी बीएसएनएल ने पहले कई प्लान लॉन्च किए हैं।

जल्द लॉन्च हो सकते है और नए प्लान

  • BSNL के सीईओ ने हाल में कहा था कि वो रिलायंस जियो के एक एक प्लान की बराबरी टैरिफ दर टैरिफ करेंगे।
  • आने वाले समय में कुछ और भी सस्ते प्लान देखने को मिल सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement