Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reducing call rate: BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया नया स्‍पेशल टैरिफ वाउचर, 80% कम हो जाएंगी कॉल रेट

Reducing call rate: BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया नया स्‍पेशल टैरिफ वाउचर, 80% कम हो जाएंगी कॉल रेट

प्रीपेड मोबाइल कस्टमर स्‍पेशल टैरिफ वाउचर (STV) द्वारा मात्र 10 पैसा प्रति मिनट में बात कर सकेंगे। इस स्‍पेशल टैरिफ वाउचर की बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: January 15, 2016 18:12 IST
Reducing call rate: BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया नया स्‍पेशल टैरिफ वाउचर, 80% कम हो जाएंगी कॉल रेट- India TV Paisa
Reducing call rate: BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया नया स्‍पेशल टैरिफ वाउचर, 80% कम हो जाएंगी कॉल रेट

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सस्ती एवं सुलभ सेवा के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा कॉल दरों में 80 फीसदी तक की भारी कमी की घोषणा की है। पिछले दिनों प्रीपेड मोबाइल के नए ग्राहकों को मिलने वाली कॉल दरें अब पूरे भारत में बीएसएनएल के सभी प्रीपेड ग्राहकों को भी मिलेंगी। प्रीपेड मोबाइल कस्टमर इस स्‍पेशल टैरिफ वाउचर (STV) द्वारा मात्र 10 पैसा प्रति मिनट में बात कर सकेंगे। यह स्‍पेशल टैरिफ वाउचर 16 जनवरी से पूरे भारत में एक साथ बिक्री हेतु जारी किया जाएगा।

60 दिन की वैधता के साथ रुपए 88 के एसटीवी के प्रति मिनट प्लान के अंतर्गत अब अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट 10 पैसा प्रति मिनट होगी व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 30 पैसा प्रति मिनट होगी। इसी तरह 21 दिन की वैधता के साथ रुपए 42 के एसटीवी के प्रति सेकंड प्लान के अंतर्गत अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट एक पैसा प्रति 3 सेकंड व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 2 पैसा प्रति 3 सेकंड होगी।

स्टेप बाइ स्टेप जानिए कि कैसे करें ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर

online fund transfer

Fund1online fund transfer

Fund2online fund transfer

fund3online fund transfer

fund4online fund transfer

fund5online fund transfer

बीएसएनएल के कंज्‍यूमर मोबिलिटी निदेशक आरके मित्‍तल ने कहा कि देश के सबसे विशाल नेटवर्क के साथ बीएसएनएल की कॉल दरें टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे कम हैं। उन्‍होंने बताया कि इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए दो नए एसटीवी भी पेश किए गए हैं, जिसमें 30 दिनों की वैधता के साथ STV-69 द्वारा किसी भी नेटवर्क में की गई लोकल कॉल मात्र 1 पैसा प्रति 2 सेकेंड होगी, वहीं 90 दिनों की वैधता के साथ STV-209 द्वारा किसी भी नेटवर्क में की गई लोकल कॉल 1 पैसा प्रति 2 सेकेंड होगी व साथ में ग्राहक के मूल एकाउंट में 25 रुपए मूल्य का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। सभी नए सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर की समस्त जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.bsnl.co.in पर देखी जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement