Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्‍ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्‍ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

केंद्र सरकार जल्‍द ही महंगाई भत्‍ता में दो-चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 05, 2017 14:30 IST
सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्‍ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ- India TV Paisa
सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्‍ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार जल्‍द ही महंगाई भत्‍ता दो-चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्‍ता कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसलिए दिया जाता है ताकि उनकी कमाई पर बढ़ती महंगाई का असर न हो।

यह भी पढ़ें : 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

प्रस्‍तावित महंगाई भत्‍ते से खुश नहीं है श्रमिक संगठन

  • श्रमिक संगठन हालांकि इस प्रस्तावित वृद्धि से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इससे मूल्यवृद्धि के वास्तविक असर की भरपाई करने में मदद नहीं मिलेगी।
  • कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंपलॉइज के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहमति वाले फॉर्मूला के तहत महंगाई भत्‍ता वृद्धि दो फीसदी होगी। यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी होगी।
  • हालांकि, कुट्टी ने इतनी मामूली वृद्धि पर निराशा जताते हुए कहा कि महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के लिए बेंचमार्क माना जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक वास्तविकता से दूर है।

यह भी पढ़ें :जल्‍द आएगा EPFO और ESIC से जुड़ने का सिंगल फॉर्म, कंपनियों और कर्मचारियों को होगी सुविधा

  • उन्होंने कहा कि जिंस कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है उसको लेकर श्रम ब्यूरो और कृषि मंत्रालय में मतभेद है।
  • सहमति वाले फॉर्मूले के तहत केंद्र महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी खुदरा मुद्रास्फीति के 12 माह के औसत के आधार पर करता है।
  • सरकार दशमलव बिंदु के बाद मूल्यवृद्धि पर विचार नहीं करता।
  • ऐसे में यह वृद्धि 2.95 प्रतिशत बैठने के बावजूद सरकार महंगाई भत्‍ते को दो फीसदी बढ़ा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement