Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन में Alibaba पर कार्रवाई के बाद पहली बार विदेशी दौरे पर निकले अरबपति जैक मा, कृषि अध्‍ययन के लिए यूरोप पहुंचे

चीन में Alibaba पर कार्रवाई के बाद पहली बार विदेशी दौरे पर निकले अरबपति जैक मा, कृषि अध्‍ययन के लिए यूरोप पहुंचे

पिछले साल दिसंबर में बीजिंग ने अलीबाबा के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट जांच की शुरुआत की थी और उस पर रिकॉर्ड 2.8 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 20, 2021 12:07 IST
China’s billionaire Jack Ma on first trip abroad after crackdown on Alibaba- India TV Paisa
Photo:SOUTHCHINAPOST

China’s billionaire Jack Ma on first trip abroad after crackdown on Alibaba

बीजिंग। एकाधिकार विरोधी नियमों के उल्लंघन को लेकर चीन की सरकार के निशाने पर आए चीनी उद्योगपति और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के संस्थापक जैक मा (Jack Ma० Jack Ma) कृषि अध्ययन दौरे के लिए यूरोप गए हैं, जो इस घटनाक्रम के बाद से उनका पहला विदेशी दौरा है। यूरोप जाने से पहले, जैक मा चर्चाओं से दूर अपने परिवार के साथ निजी समय बिताने के लिए हांगकांग में थे। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बुधवार को अपनी खबर में यह बताया। अखबार पर जैक मा का मालिकाना हक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैक मा पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर कृषि और प्रौद्योगिकी अध्ययन दौरे के लिए इस समय स्पेन में हैं। वह कई व्यापारिक बैठकों और कृषि अध्ययन दौरे के लिए यूरोप का दौरा कर रहे हैं। एक साल से अधिक समय में यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। खबर के मुताबिक इससे पहले, जैक मा ने 2018 में हर तीन दिन में से एक दिन यात्रा में बिताया था। जैक मा ने 2019 में अपने 55 वें जन्मदिन पर अलीबाबा के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। उनके अचानक इस तरह से पद छोड़ने के फैसले से उनके चीन सरकार के निशाने पर होने से जुड़ी अटकलें तेज हो गई थीं। 

पिछले साल दिसंबर में बीजिंग ने अलीबाबा के खिलाफ एक एंटीट्रस्‍ट जांच की शुरुआत की थी और उस पर रिकॉर्ड 2.8 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था। एक गरीब परिवार में पैदा हुए मा चीन के सबसे बड़े अरबपति हैं और चीन में वह सबसे लोकप्रिय उद्योगपति भी हैं।  

यह भी पढ़ें: गीता गोपीनाथ छोड़ेंगी IMF का साथ, जनवरी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फ‍िर शुरू करेंगी पढ़ाना

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बोनस के रूप में मिलेगा इतना पैसा

यह भी पढ़ें: होम लोन ग्राहकों को मिला दिवाली गिफ्ट, मिलेगी 12 ईएमआई की छूट

यह भी पढ़ें: IPO से कमाई का मौका अभी चूका नहीं, 6 कंपनियां लेकर आ रही हैं आरंभिक सार्वजनिक निर्गम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement