Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निर्यात को गति देने के लिए प्रभु 6 अक्‍टूबर को करेंगे बैठक, संबंधित पक्षों के साथ करेंगे विचार-विमर्श

निर्यात को गति देने के लिए प्रभु 6 अक्‍टूबर को करेंगे बैठक, संबंधित पक्षों के साथ करेंगे विचार-विमर्श

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये 6 अक्‍टूबर को संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: September 25, 2017 16:24 IST
निर्यात को गति देने के लिए प्रभु 6 अक्‍टूबर को करेंगे बैठक, संबंधित पक्षों के साथ करेंगे विचार-विमर्श- India TV Paisa
निर्यात को गति देने के लिए प्रभु 6 अक्‍टूबर को करेंगे बैठक, संबंधित पक्षों के साथ करेंगे विचार-विमर्श

नई दिल्ली वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये 6 अक्‍टूबर को संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बैठक का जमीनी कार्य करने के लिए छह समूह गठित किए जाएंगे। वे अपनी रिपोर्ट मंत्री को सौंपेंगे जिस पर 6 अक्‍टूबर को चर्चा होगी। समूह में व्यापार, उद्योग एवं सरकार के सदस्य शामिल होंगे।

रिपोर्ट में भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखला से जोड़ने, विश्‍व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप निर्यात योजनाओं को बनाने, श्रम गहन क्षेत्रों के निर्यात को बढ़ावा देने, आईटी तथा औषधि जैसे ज्ञान आधारित उद्योग, सेवा निर्यात और ई-कॉमर्स कैटेगरी में निर्यात को आगे बढ़ाने के बारे में उपाय सुझाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से नए MRP पर बिकेगा सारा सामान, पुराने रेट के साथ माल पकड़ा गया तो हो सकता है जब्त

निर्यातकों के समक्ष वस्‍तु एवं सेवा कर GST और WTO से जुड़े मामले समेत अन्य मसले हैं। इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है। WTO के नियमों के अनुसार, जब एक सदस्य देश की प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय लगातार तीन साल 1,000 डॉलर को पार करती है, वह व्यापारियों को निर्यात सब्सिडी नहीं दे पाएगा।

इसी प्रकार, अमेरिका, तुर्की और जापान समेत WTO सदस्य देशों ने कपड़ा और परिधान क्षेत्रों पर निर्यात सब्सिडी समाप्त करने को कहा है क्योंकि विश्‍व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार, भारत का निर्यात लगातार दो साल विश्‍व व्यापार की सीमा 3.25 प्रतिशत को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें : नवंबर-दिसंबर में ONGC की हो जाएगी HPCL, सरकार को मौजूदा बाजार भाव से मिलेंगे 33,000 करोड़ रुपए अधिक

वाणिज्य मंत्रालय विदेश व्यापार नीति की समीक्षा की भी तैयारी कर रहा है। इसे इस महीने पेश करने की योजना थी लेकिन इसकी संभावना कम है। देश का निर्यात अगस्त महीने में 10.29 प्रतिशत बढ़कर 23.81 अरब डॉलर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement