Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्‍ली, जयपुर, लुधियाना, भोपाल जैसे शहर बनेंगे स्‍मार्ट, सरकार ने 50,802 करोड़ रुपए किए आवंटित

दिल्‍ली, जयपुर, लुधियाना, भोपाल जैसे शहर बनेंगे स्‍मार्ट, सरकार ने 50,802 करोड़ रुपए किए आवंटित

स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पहले चरण में 20 शहरों के नाम घोषित किए हैं, जिन्‍हें स्‍मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 29, 2016 9:30 IST
दिल्‍ली, जयपुर, लुधियाना, भोपाल जैसे शहर बनेंगे स्‍मार्ट, सरकार ने 50,802 करोड़ रुपए किए आवंटित- India TV Paisa
दिल्‍ली, जयपुर, लुधियाना, भोपाल जैसे शहर बनेंगे स्‍मार्ट, सरकार ने 50,802 करोड़ रुपए किए आवंटित

नई दिल्‍ली। स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पहले चरण में 20 शहरों के नाम घोषित किए हैं, जिन्‍हें स्‍मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इन शहरों की घोषणा की। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने पहले चरण के लिए 50,802 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया है

ये शहर बनेंगे स्‍मार्ट

1.भुवनेश्वर, ओडिशा

2.पुणे, महाराष्ट्र
3.जयपुर, राजस्थान
4.सूरत, गुजरात
5. कोच्चि, केरल
6.अहमदाबाद, गुजरात
7.जबलपुर, मध्य प्रदेश
8.विशाखापट्नम, तमिलनाडु
9.शोलापुर, महाराष्ट्र
10.धवनगिरि, कर्नाटक
11.इंदौर, मध्य प्रदेश
12.एनडीएमसी, दिल्ली
13.कोयंबटूर, तमिलनाडु
14.काकीनाडा, आंध्र प्रदेश
15.बेलगाम, कर्नाटक
16.उदयपुर, राजस्थान
17.गुवाहाटी, असम
18.चेन्नई, तमिलनाडु
19.लुधियाना, पंजाब
20.भोपाल, मध्य प्रदेश

देखे तस्वीरें

smart cities

smart-city-1 Road Map Of Smart City

smart-city-2 Road Map Of Smart City

smart-city-3 Road Map Of Smart City

smart-city-4 Road Map Of Smart City

smart-city-5 Road Map Of Smart City

स्मार्ट सिटी मिशन 100 भारतीय शहरों और कस्बों के  नवीकरण के लिए सरकार का एक बहुत बड़ा कदम है। पिछले साल इसकी शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने का था कि शहरी विकास की योजनाएं नीचे से शुरू होनी चाहिए। पीएम मोदी इस बात में विश्वास रखते हैं कि पूरे देश का ट्रांसफोर्मेशन किया जाए। इसी के तहत प्लानिंग कमीशन को नीति आयोग किया गया।

शहरी विकास मंत्री नायडू ने कहा, इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, मुकम्मल शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी संपर्क, ई-गवर्नेंस के जरिए बुनियादी सुविधाएं और नागरिकी भागीदारी विकसित की जाएगी। बाद के वर्षों में सरकार 40 शहरों की घोषणा करेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा। दुनिया में संभवत: यह पहली बार है कि इन्वेस्टमेंट शहरों के चुनाव के आधार पर होने जा रहा है। जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो इन 20 शहरों की आबादी 3.54 करोड़ है। सेलेक्ट प्रक्रिया के दौरान हर राज्य को एक नंबर दिया जाएगा, जो कि वहां कि शहरी जनसंख्या और दूसरे कारकों पर निर्भर करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement