Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निरमा समूह को सीमेंट कारोबार बेचेगी इमामी , 5500 करोड़ रुपये में होगा सौदा

निरमा समूह को सीमेंट कारोबार बेचेगी इमामी , 5500 करोड़ रुपये में होगा सौदा

इमामी समूह ने अपना सीमेंट कारोबार बेचने के लिए निरमा से समझौता किया है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 06, 2020 17:16 IST
Emami Group- India TV Paisa

Emami Group

इमामी समूह अपना सीमेंट कारोबार बेचने जा रही है। कंपनी ने अपने कारोबार में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी नुवोको विस्टाज़ को बेचने के लिये समझौता किया है। यह सौदा 5,500 करोड़ रुपये का है। नुवोको विस्टाज़ निरमा समूह की कंपनी है। 

इमामी समूह ने बृहस्पतिवार को इस सौदे की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक प्रमोटर पूरे समूह पर कर्ज के बोझ को कम करना चाहते हैं और उसी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। इमामी समूह के 80 लाख टन सालाना क्षमता के सीमेंट कारोबार को लेने के लिये आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक, नुवोको विस्टाज़ , लफार्ज होलासिम कंपनी और स्टार सीमेंट दौड़ में शामिल थी। 

इमामी सीमेंट के पास एक सीमेंट कारखाना और तीन ग्राइंडिंग यूनिट हैं । इसकी कुल क्षमता 83 लाख टन सालाना है। कंपनी का पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में सीमेंट कारोबार है। इमामी समूह के निदेशक मनीष गोयनका ने कहा कि यह सौदा हमारे समूह के कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस सौदे के साथ कंपनी उस लक्ष्य को काफी हद तक पूरा कर सकेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement