Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारत में सोना पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारत में सोना पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में 16.75 डॉलर यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,544.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था,

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 03, 2020 14:45 IST
Gold and Silver futures soar - India TV Paisa
Photo:

Gold and Silver futures soar

नई दिल्लीखाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव के बाद सोने और चांदी के दाम में जोरदार तेजी आई है। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव नई उंचाई पर पहुंच गया। वहीं, विदेशी बाजार में सोने का भाव चार महीने के ऊंचे स्तर पर चला गया है। डॉलर में आई कमजोरी और चीन में नए साल की शुरुआत से पहले की खरीदारी को लेकर बुलियन की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर पूर्वाह्न् 11.56 बजे सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 588 रुपए यानी 1.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,865 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव एमसीएक्स पर 39,920 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले सोने का भाव चार सितंबर, 2019 को 39,885 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला था।

कमोडिटी बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि सोना एमसीएक्स पर जल्द ही 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ सकता है। एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 693 रुपए यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,715 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 47,844 रुपए तक उछला।

वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में 16.75 डॉलर यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,544.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,546.45 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि चार सितंबर, 2019 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। चार सिंतबर, 2019 को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,566.20 डॉलर तक उछलने के बाद 1,560.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में शुक्रवार को 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोना-चांदी के दाम में आई मौजूदा तेजी की वजह भूराजनीतिक तनाव है, लेकिन चीन में इस महीने 25 जनवरी से नए साल का उत्सव शुरू हो रहा है, जिसकी खरीदारी से भी सोने के दाम को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, डॉलर में आई कमजोरी से भी बुलियन में निवेश मांग बनी हुई है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स बीते एक महीने से सुस्त रहा है और इस दौरान डॉलर इंडेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी रही है। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से हल्की कमजोरी के साथ 96.48 पर बना हुआ था। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि सोने में निवेशकों को एक साल के दौरान भारत में 23.77 प्रतिशत,  जबकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 18.28 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसलिए पीली धातु में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement