Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold price: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के दाम

Gold price: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के दाम

सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह खबर जरूरी है। बुधवार को सोने की कीमत 640 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 31, 2021 10:53 IST
Gold price: सोना-चांदी हुआ...- India TV Paisa

Gold price: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के दाम 

सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह खबर जरूरी है। बुधवार को सोने की कीमत 640 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई हैं। बढ़ोतरी के साथ, 22 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 43,620 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम खरीदने के लिए, आपको 44,620 रुपये का भुगतान करना होगा।

विशेष रूप से, इस महीने सोने की कीमत में कमी आई है लेकिन आखिरी दिन, कीमत बढ़ गई है। आज की ताजा कीमतों के अनुसार केरल में 22 कैरेट सोना 41,350 रुपये में और 24 कैरेट सोना 45,110 रुपये में मिल रहा है। वहीं 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: अहमदाबाद में 43,850 रुपये और 45,690 रुपये, भुवनेश्वर में 41,350 रुपये और 45,110 रुपये, पुणे में 43,620 रुपये और 44,620 रुपये, विशाखापत्तनम में 41,350 रुपये और 45,110 रुपये, जयपुर में 43,500 रुपये 47,450 रुपये, पटना में 43,620 रुपये और 44,620 रुपये तथा चंडीगढ़ में 43,500 रुपये और 47,450 रुपये है। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

होली के बाद सोने-चांदी में आई गिरावट

मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 138 रुपये घटर 44,113 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिला। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के तरह चांदी में भी आज 320 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत घटकर 63,212 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,532 रुपये प्रति किलोग्राम था।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उपरोक्त वस्तुओं और सेवाओं कर (जीएसटी), टीसीएस और अन्य करों को मिलाकर सोने की दरें अलग-अलग हो सकती हैं।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 98 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,616 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,698.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

चांदी वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 339 रुपये की गिरावट के साथ 63,835 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 339 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,835 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 11,287 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement