Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate : सोना हुआ 12000 रुपये सस्ता, जानिए बड़ी गिरावट के साथ आज क्या है भाव?

Gold Rate : सोना हुआ 12000 रुपये सस्ता, जानिए बड़ी गिरावट के साथ आज क्या है भाव?

भारत में पिछले साल 7 अगस्त को सोने की कीमत 56018 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2021 14:50 IST
Gold Rate : सोना हुआ 12000 रुपये...- India TV Paisa

Gold Rate : सोना हुआ 12000 रुपये सस्ता, जानिए बड़ी गिरावट के साथ आज क्या है भाव?

सोना सिर्फ एक धातु नहीं है, यह पीढ़ियों से महिलाओं के सौंदर्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। अपनी इसी खू​बी के चलते यह पीली धातु हर महिला की पहली पसंद होता है। 8 अगस्त सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए इसी खास सोना को खरीदने का बड़ा मौका है। सोने की कीमत (Rate of Gold) में जोरदार गिरावट का दौर जारी है। बीते 8 महीनों में सोना 12000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। ऐसे में इसे सोने की खरीदारी का सबसे खास मौका माना जा रहा है। 

भारत में पिछले साल 7 अगस्त को सोने की कीमत 56018 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें 12 हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने के कमजोर पड़ने से शुक्रवार को नई दिल्‍ली में इस कीमती धातु की कीमत में और गिरावट आई है। 

पढें-  Aadhaar Card के साथ यह कागज़ है बहुत जरूरी, खो गया तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें!

पढें-  Aadhaar से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, 31 मार्च के बाद भरना होगा जुर्माना

मार्च के पहले हफ्ते में 1633 रुपये सस्ता हुआ सोना 

शुक्रवार को भी राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 522 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 2 मार्च से लगातार सोने की कीमत घट रही है। 1 मार्च को सोने की कीमत में 241 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी और इसकी कीमत 45,520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी। इसके बाद 2 मार्च को सोने की कीमत में 679 रुपये, 3 मार्च को 215 रुपये, 4 मार्च को 217 रुपये और 5 मार्च को 522 रुपये की गिरावट आई है। इस तहर चार दिन में कुल 1633 रुपये की गिरावट आई है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 

विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमत में पिछले साल अगस्त के बाद से 18 फीसदी गिरावट आई है। आने वाले दिनों में भी इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद नहीं है। एनालिस्ट्स का कहना है कि सोना अपनी मौजूदा कीमत यानी 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ही रहेगा। दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में 431 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो जनवरी में बढ़कर 624.87 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement