Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price: सोना चांदी के शुक्रवार को ये हैं रेट, जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर पटना में 22 और 24 कैरेट के दाम

Gold Price: सोना चांदी के शुक्रवार को ये हैं रेट, जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर पटना में 22 और 24 कैरेट के दाम

बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव देख रहे सोने की कीमतें आज स्थिर रहीं। 22 कैरेट सोने का मूल्य आज 43370 रुपये रुपये पर स्थिर रहा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 02, 2021 9:46 IST
सोना चांदी के...- India TV Paisa

सोना चांदी के शुक्रवार को ये हैं रेट

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव देख रहे सोने की कीमतें आज स्थिर रहीं। 22 कैरेट सोने का मूल्य आज 43370 रुपये  रुपये पर स्थिर रहा। जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 44,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बता दें कि बीते साल अगस्त से 12000 रुपये सस्ते हो चुके सोने की कीमतें भारत में इस साल फरवरी के दौरान बढ़ गई। हालांकि, मार्च में सोने की दर में गिरावट देखी गई।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

 कल आया था सोने में उछाल

नए वित्‍त वर्ष 2021-22 की शुरुआत सोने ने तेजी के साथ की है। सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में जोरदार उछाल आने की वजह से गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 881 रुपये उछलकर 44,701 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी आज बड़ी तेजी रही। चांदी का भाव 1071 रुपये बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को चांदी का बंद भाव 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना मजबूती के साथ 1719 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ में सोने की कीमत

भारत भर के शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग हैं, अलग-अलग राज्य सरकारें पीली धातु पर कई कर लगाती हैं। तो, अगर आप आज दिल्ली में 22 कैरेट का सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 43,800 रुपये देने होंगे। मुंबई में 22 कैरेट सोने का मूल्य 43,370 रुपये, कोलकाता में 44,290 रुपये, चेन्नई में 42,380 रुपये, बेंगलुरु में 41,650 रुपये और लखनऊ में 43,800 रुपये है। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

24 कैरेट के दाम 

22 कैरेट श्रेणी की सोने की कीमत 24-कैरेट की पीली धातु से भिन्न होती है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 43,800 रुपये, मुंबई में 43,370 रुपये, चेन्नई में 42,380 रुपये, बेंगलुरु में 41,650 रुपये, कोलकाता में 44,290 रुपये और लखनऊ में 43,800 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement