Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने अनाज खरीद में पुराने बोरे, प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल की अनुमति दी

सरकार ने अनाज खरीद में पुराने बोरे, प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल की अनुमति दी

पासवान ने कहा कि जूट के थैलों की ज्यादातर आपूर्ति पश्चिम बंगाल से होती है। एफसीआई किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद करती है। एफसीआई इस मामले में केन्द्र सरकार की शीर्ष एजेंसी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 09, 2020 13:18 IST
 government allowed use of old sack plastic bags for grain purchase- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

 government allowed use of old sack plastic bags for grain purchase

नई दिल्ली। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार ने गेहूं और अन्य फसलों के चालू खरीद मौसम के दौरान पुरानी बोरी और प्लास्टिक थैलों में अनाज रखने की अनुमति दी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के समक्ष कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से अनाज खरीद के दौरान पटसन बोरी उपलब्धता को लेकर समस्या आ रही थी।

पासवान ने कहा कि मंत्रालय ने एक कार्यबल गठित किया है जो कि स्थिति का आकलन करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने अनाज रखने खासतौर से गेहूं के मामले में नियमों में कुछ छूट दी है और इस्तेमाल हो चुके बोरे अथवा प्लास्टिक के थैलों को उपयोग में लाने की अनुमति दी गई है।

पासवान ने कहा कि जूट के थैलों की ज्यादातर आपूर्ति पश्चिम बंगाल से होती है। एफसीआई किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद करती है। एफसीआई इस मामले में केन्द्र सरकार की शीर्ष एजेंसी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement