
government allowed use of old sack plastic bags for grain purchase
नई दिल्ली। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार ने गेहूं और अन्य फसलों के चालू खरीद मौसम के दौरान पुरानी बोरी और प्लास्टिक थैलों में अनाज रखने की अनुमति दी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के समक्ष कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से अनाज खरीद के दौरान पटसन बोरी उपलब्धता को लेकर समस्या आ रही थी।
पासवान ने कहा कि मंत्रालय ने एक कार्यबल गठित किया है जो कि स्थिति का आकलन करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने अनाज रखने खासतौर से गेहूं के मामले में नियमों में कुछ छूट दी है और इस्तेमाल हो चुके बोरे अथवा प्लास्टिक के थैलों को उपयोग में लाने की अनुमति दी गई है।
पासवान ने कहा कि जूट के थैलों की ज्यादातर आपूर्ति पश्चिम बंगाल से होती है। एफसीआई किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद करती है। एफसीआई इस मामले में केन्द्र सरकार की शीर्ष एजेंसी है।