Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा की इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, आपके पास भी होगा खरीदने का मौका

टाटा की इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, आपके पास भी होगा खरीदने का मौका

सरकार टाटा कम्युनिकंशस (पुराना नाम विदेश संचार निगम लिमिटेड) में अपनी कुल बची हिस्सेदारी का एक हिस्सा बिक्री पेशकश के जरिये खुले बाजार में बेचेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 13, 2021 9:34 IST
टाटा की इस कंपनी में...- India TV Paisa
Photo:TATA GROUP

टाटा की इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, आपके पास भी होगा खरीदने का मौका

नयी दिल्ली। सरकार टाटा कम्युनिकंशस (पुराना नाम विदेश संचार निगम लिमिटेड) में अपनी कुल बची हिस्सेदारी का एक हिस्सा बिक्री पेशकश के जरिये खुले बाजार में बेचेगी। सरकार के बाकी शेयर टाटा संस की निवेश इकाई पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचे जाएंगे। कंपनी ने एक बाजार सूचना में इसकी जानकारी दी है। वर्तमान में टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 प्रतिशत , पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 प्रतिशत और टाटा संस की 14.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (टीसीएल) ने शुक्रवार को नियामकीय सूचना में कहा , ‘‘टाटा कम्युनिकंशंस लिमिटेड ने आज (शुक्रवार) भारत के राष्ट्रपति, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड, टाटा संस प्रा.लि.और कंपनी के बीच भारत सरकार द्वारा पूरी शेयरधारिता बेचने के लिये एक संशोधन समझौता किया है।’’ सरकार के टीसीएल में 7 करोड़ 44 लाख 46 हजार 885 शेयर हैं। इस शेयर के आखिरी बंद भाव के 1,289.75 के हिसाब से सरकार की हिस्सेदारी 9,601 करोड़ रुपये की बनती है। ‘‘ सरकार पहले अपने 4 करोड़ 59 लाख 46 हजार 885 शेयर, यानी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज में खुली पेशकश के जरिये बेचेगी।’’ 

शेयर बाजार को भेजी सूचना में आगे कहा गया है, ‘‘इसके तुरंत बाद सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी पेनाटोन को बेचेगी।’’ इसके लिये बिक्री मूल्य तय व्यवस्था के अंतर्गत निकाला जायेगा। कंपनी ने सूचना में कहा है कि इस सौदे के पूरा होने पर सरकार की टाटा कम्युनिकेशंस में कोई हिस्सेदारी नहीं बचेगी। सरकार ने 1986 में स्थापित विदेश संचार निगम लिमिटेड (वीएसएनएल) में 2002 में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को प्रबंधन नियंत्रण के साथ पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचा था। इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड कर दिया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement