Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

Idea ने 148 और 348 रुपए के 2 नए प्लान लॉन्च किए है। इन नए प्लान्स में Free कॉलिंग और इन्टरनेट डेटा मिल है। इन दोनों प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: December 09, 2016 8:25 IST
Tariff War: Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान- India TV Paisa
Tariff War: Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

नई दिल्ली। Reliance Jio की लॉन्चिंग के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बरकरार रखने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रोजना नए प्लान की घोषणा कर रही है। इस टैरिफ वॉर में टेलीकॉम कंपनी Idea ने भी गुरुवार को दो नए टैरिफ प्लान 148 और 348 रुपए  मार्केट में उतारे है। इन नए प्लान्स में प्रीपेड ग्राहकों को Free कॉलिंग और इन्टरनेट डेटा मिल है। इन दोनों प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।

आइडिया सेल्‍यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप

Jio की टक्कर में उतरी अन्य टेलीकॉम कंपनियां

  • जहां एक ओर एयरटेल जियो के वेलकम ऑफर को तीन महीने तक बढ़ाने के ऑफर को देखते हुए लॉन्च किया है।
  • जियो ने अपने वेलकम ऑफर को तीन महीने तक आगे बढ़ाते हुए यानी 31 मार्च तक करते हुए उसे जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में तब्दील कर दिया है।
  • जियो ने अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग, फ्री डेटा, टेक्स्ट मैसेज और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
  • वहीं सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी कहा कि वह 149 रुपए से कम शुल्क वाले प्रीपेड प्लान पर काम कर रही है जिसमें सभी नेटवर्क पर कॉल मुफ्त होंगी।

यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा

348 रुपए के प्लान में क्या है खास

  • 348 रुपए के पैक में 1 GB डाटा दि‍या जा रहा है।
  • इसके साथ फ्री कॉल्‍स – लोकल और एसटीडी – भारत में कि‍सी भी नेटवर्क पर दि‍या जा रहा है।
  • इस पैक की वैलेडि‍टी 28 दि‍न है और यह देश भर के प्रीपेड कस्‍टमर्स के लि‍ए उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

ये हैं 148 रुपए का स्पेशल प्लान

  • 148 रुपए के पैक में 300 एमबी डाटा कस्‍टमर्स को दि‍या जा रहा है।
  • 4G रेड मोबाइल फोन यूजर्स के साथ फ्री लोकल और एसटीडी एयरटेल-एयरटेल कॉल्‍स दि‍या जा रहा है।
  • इस पैक की वैलेडि‍टी 28 दि‍न है और यह देश भर के कस्‍टमर्स के लि‍ए उपलब्‍ध है।

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

इसलिए कंपनियां लॉन्च कर रही है नए प्लान

  • Reliance Jio ने अपनी फ्री 4G वायस व डेटा सेवाओं की पेशकश अब अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
  • कंपनी ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही 5.2 करोड़ ग्राहक जोड़कर रिकार्ड बनाया है।
  • एयरटेल व आइडिया ने इन प्लान की घोषणा ऐसे समय में की है जबकि रिलायंस जियो के प्रस्तावित 149 रुपए के प्लान के तहत 28 दिन तक देश भर में किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क काल की जा सकेगी।
  • इसमें किसी तरह का रोमिंग शुल्क भी नहीं लगेगा।
  • इस प्लान में 300 एमबी 4जी डेटा भी शामिल है।
  • रात में डेटा का असीमित इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही जियो के प्रस्तावित प्लान में संगीत, मूवी, टीवी, न्यूज व अन्य एप का इस्तेमाल व फ्री एसएमएस भी हैं।

और दाम घटा सकती है Jio 

  • विशेषज्ञों का मानना है कि जियो आगे चलकर अपने शुल्क और भी कम कर सकती है।
  • क्रेडिट सुइस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, हम पहले ही लिख चुके हैं कि जियो के पास अब भी घोषित शुल्क दरों में कटौती की पर्याप्त गुंजाइश है।
  • फर्म के अनुसार उसे लगता है कि रिलायंस जियो जब बिलिंग शुरू करेगी तो उसके शुल्क कहीं अलग या कम होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement