Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Lockdown की वजह से अप्रैल में 34 प्रतिशत घटा वनस्‍पति तेल का आयात

Lockdown की वजह से अप्रैल में 34 प्रतिशत घटा वनस्‍पति तेल का आयात

नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 के दौरान कुल खाद्य तेलों का आयात 6,182,184 टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,203,830 टन था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 06, 2020 14:19 IST
Import of Edible Oils in April 2020 down by 34 percent - India TV Paisa

Import of Edible Oils in April 2020 down by 34 percent 

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अप्रैल,2020 में वनस्‍पति तेलों के आयात में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है। तेल-तिलहन उद्योग संगठन सॉल्‍वेंट एक्‍सट्रैक्‍टर्स एसोसिएशन (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2020 के दौरान देश में कुल 7,90,377 टन वनस्पति तेल का आयात हुआ, पिछले साल अप्रैल में 11,98,763 टन हुआ था। सालाना आधार पर देखा जाए तो वनस्‍पति तेल के आयात में इस दौरान 34 प्रतिशत की कमी आई है।  

एसईए ने बताया कि इससे पहले मार्च 2020 में 941,219 टन तेल का आयात किया गया था। एसईए ने बताया कि निर्यातक और आयातक दोनों देशों में लॉकडाउन की वजह से उत्‍पन्‍न लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण अप्रैल में वनस्‍पति तेलों के आयात में यह गिरावट आई है।

नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 के दौरान कुल खाद्य तेलों का आयात 6,182,184 टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,203,830 टन था। इस प्रकार इस दौरान खाद्य तेलों के आयात में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement