Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टैक्सपेयर्स ध्यान दें! आयकर विभाग ने वर्ष 2020 का कैलेंडर किया जारी, नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीखें

आयकर विभाग ने जारी किया '2020 कैलेंडर', टैक्सपेयर्स टैक्स जमा करने की तारीखें कर लें नोट

आयकर विभाग ने वर्ष 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें करदाताओं की सुविधा के लिए कर संबंधी सभी महत्वपूर्ण कार्यों की अंतिम तिथि (डेडलाइन) की पूरी सूची दी गई है।

Written by: India TV Business Desk
Updated : January 04, 2020 17:58 IST
Income tax department, Income tax, Taxpayers, Deadline, ITR, ITR Deadline 2020- India TV Paisa
Photo:

Income tax department issues new 2020 calendar for taxpayers 

नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स ध्यान दें! आयकर विभाग ने वर्ष 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें करदाताओं की सुविधा के लिए कर संबंधी सभी महत्वपूर्ण कार्यों की अंतिम तिथि (डेडलाइन) की पूरी सूची दी गई है। करदाताओं को आयकर रिटर्न को आसानी से फाइल करने में मदद करने के उद्देश्य से फाइल-इट-योरसेल्फ (File it yourself) नाम से जारी कैलेंडर को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यही नहीं ई-कैलेंडर करदाताओं को आयकर रिटर्न यानी आईटीआर के स्टेटस को भी बताता रहेगा।

आयकर विभाग ने करदाताओं को भेजे गए एक ईमेल में कहा 'इस कैलेंडर में आपके लिए महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं, अगर आपको कुछ यद् नहीं है तो यह आपको याद दिलाएगा। हमें उम्मीद है कि इससे आपकी फाइलिंग यात्रा आसान हो जाएगी।' जनवरी महीने का कैलेंडर आपको 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए टीसीएस और टीडीएस जमा की तारीखों को भी याद दिलाएगा।

15 मार्च 2020 को वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) की चौथी और अंतिम किस्त के भुगतान की नियत तारीख है। 31 मार्च 2020- एसेसमेंट इयर 2019-20 में मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ है तो बी लेटेड या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है।

वित्त वर्ष 2019-20 के Q4 के लिए TCS विवरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 है। पिछली तिमाही के लिए जमा टीडीएस के तिमाही विवरण की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

15 जून 2020- आकलन वर्ष 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त का भुगतान करने की की लास्ट डेट है। अधिकांश व्यक्तियों के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।

15 सितंबर 2020 अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) की दूसरी किस्त के भुगतान के लिए अंतिम रिमाइंडर (अंतिम तिथि) है। कॉर्पोरेट करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है। 

वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम कर की तीसरी किस्त का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement