Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन से फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड के आयात पर भारत ने लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

चीन से फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड के आयात पर भारत ने लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, चीन से आने वाले फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड पर 1,685.42 डॉलर प्रति टन का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है।

Edited by: Manish Mishra
Published : April 09, 2018 8:41 IST
anti-dumping duty- India TV Paisa

India slaps anti-dumping duty on import of phosphorus pentoxide from China

 

नई दिल्ली। राजस्व विभाग ने सस्ते आयात से घरेलू विनिर्माताओं को बचाने के लिए चीन से एक रसायन पर डंपिंगरोधी शुल्क लगा दिया है। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, चीन से आने वाले फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड पर 1,685.42 डॉलर प्रति टन का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क पांच साल के लिए लगा है।

इस रसायन का इस्तेमाल अवशोषक तथा निर्जलक के तौर पर किया जाता है। डंपिंगरोधी व अन्य शुल्क महानिदेशालय ने संध्या डाइज एंड केमिकल्स की शिकायत के बाद इसकी जांच की और पाया कि इसके सस्ते आयात से घरेलू विनिर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जांच के बाद महानिदेशालय ने डंपिंगरोधी शुल्क लगाने का सुझाव दिया जिस पर अमल करते हुए राजस्व विभाग ने यह निर्णय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement