Saturday, May 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट की हर घोषणा और उसके इंपेक्‍ट को जानिए तुरंत, जुडि़ए इंडिया टीवी पैसा के WhatsApp ग्रुप के साथ

बजट की हर घोषणा और उसके इंपेक्‍ट को जानिए तुरंत, जुडि़ए इंडिया टीवी पैसा के WhatsApp ग्रुप के साथ

इंडिया टीवी पैसा आपको बताएगा बजट में होने वाली घोषणाओं और उनसे आप पर पड़ने वाले प्रभाव को आपकी ही सरल और आसान भाषा में।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 27, 2016 12:42 IST
बजट की हर घोषणा और उसके इंपेक्‍ट को जानिए तुरंत, जुडि़ए इंडिया टीवी पैसा के WhatsApp ग्रुप के साथ- India TV Paisa
बजट की हर घोषणा और उसके इंपेक्‍ट को जानिए तुरंत, जुडि़ए इंडिया टीवी पैसा के WhatsApp ग्रुप के साथ

नई दिल्ली: आम बजट 2016 सोमवार को पेश होने वाला है। बजट सुनना जितना आसान है उससे कहीं मुश्किल होता है उसकी बारीकियों को समझना। इंडिया टीवी पैसा आपको बताएगा बजट में होने वाली घोषणाओं और उनसे आप पर पड़ने वाले प्रभाव को आपकी ही सरल और आसान भाषा में। बजट की लगातार अपडेट, उसका इंपेक्‍ट और विश्‍लेषण जानने के लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा।

आपको इंडिया टीवी पैसा के मोबाइल नंबर 9599719955 को अपने फोन के कॉन्‍टैक्‍ट बुक में सबसे पहले सेव करना होगा। इसके बाद इसे अपने WhatsApp पर सर्च कर, इसे व्‍हाट्सएप कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में लाना होगा। इसके बाद बस इस नंबर पर अंग्रेजी में BUDGET टाइप कर मैसेज करना होगा। इस मैसेज को करने के बाद ही आप का मोबाइल नंबर हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हो जाएगा और सोमवार को आने वाले बजट की हर छोटी-बड़ी घोषणा, उसका आप पर पड़ने वाला प्रभाव, विश्‍लेषण और आपको क्‍या मिला बजट से यह सब जानकारी सबसे पहले और सबसे तेज हम आप तक पहुंचाएंगे।

तस्वीरों से समझिए पूरे प्रोसेस को

budget whatsApp gallery

Untitled-2 (10)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (6)IndiaTV Paisa

इसे करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें और जुड़िए इंडिया टीवी पैसा के साथ
1. अपने फोनबुक पर जाएं और हमारे मोबाइल नंबर 9599719955 को सेव करें।
2. इसके बाद WhatsApp पर जाकर BUDGET लिखकर इस नंबर पर भेजे।
3. इस मैसेज के आधार पर हम आपको अपने WhatsApp ग्रूप पर एड कर लेंगे।
4. इसके बाद सोमवार को बजट से जुड़ी हर बड़ी खबर और उसका विश्लेषण आपको अपने मोबाइल पर लगातार मिलता रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement