Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जीरो बैलेंस एकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक देगा डेबिट कार्ड, सिर्फ 99 रुपए देना होगा शुल्‍क

जीरो बैलेंस एकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक देगा डेबिट कार्ड, सिर्फ 99 रुपए देना होगा शुल्‍क

कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह जीरो बैलेंस एकाउंट स्‍कीम के तहत 15 सितंबर तक खाता खोलवाने वाले ग्राहकों को विशेष कीमत पर डेबिट कार्ड की पेशकश करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: August 09, 2017 13:56 IST
जीरो बैलेंस एकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक देगा डेबिट कार्ड, सिर्फ 99 रुपए देना होगा शुल्‍क- India TV Paisa
जीरो बैलेंस एकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक देगा डेबिट कार्ड, सिर्फ 99 रुपए देना होगा शुल्‍क

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कहा कि वह जीरो बैलेंस एकाउंट स्‍कीम के तहत 15 सितंबर तक खाता खोलवाने वाले ग्राहकों को 99 रुपए की विशेष कीमत पर डेबिट कार्ड की पेशकश करेगा। यह पेशकश पहले साल के लिए है। बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।

सामान्य रूप से 811 एकाउंट होल्‍डर्स (जीरो बैलेंस) के लिए डेबिट कार्ड का सालाना शुल्क 299 रुपए है। 811 नाम 8 नवंबर 2016 से प्रेरित है, जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी। इस स्‍कीम के तहत ग्राहक बैंक की मोबाइल एप्‍लीकेशन का उपयोग करते हुए जीरो बैलेंस एकाउंट खोल सकते हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा है कि देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में  ऐसे ग्राहकों के लिए एक विशेष डेबिट कार्ड उपलब्‍ध कराया गया है, जो 8 अगस्‍त से लेकर 15 सितंबर 2017 के दौरान 811 के तहत जीरो बैलेंस एकाउंट खोलते हैं।

सभी गैर-कन्नड़ भाषी छह महीने में सीखें कन्‍नड़

कन्नड़ विकास प्राधिकरण (केडीए) ने कर्नाटक में काम कर रहे सभी राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित तथा ग्रामीण बैंकों से यह सुनिशिचत करने को कहा है कि सभी गैर-कन्नड़ भाषी छह महीने में भाषा सीखें। प्राधिकरण ने उनसे राज्य में अपनी सभी शाखाओं में भाषा को लागू करने के लिए बनाई गई हिंदी इकाई की तरह कन्नड़ इकाई स्थापित करने को कहा है।

केडीए के अध्यक्ष एस जी सिद्धरमैया ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि उम्मीदवारों का चयन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिये होता है। आईबीपीएस अपने आवेदनों में यह स्पष्ट रूप से लिखता है कि चयन में तरजीह उन उम्मीदवारों को दी जानी चाहिए जो स्थानीय भाषा जानते हैं। उन्होंने कहा, इसको देखते हुए बैंकों में काम करने वाले अन्य भाषा जानने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से छह महीने के भीतर कन्नड़ भाषा सीखनी चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement