Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किंगफिशर हाउस का नए सिरे से मूल्यांकन करेंगे बैंक, जल्द बिक्री की उम्मीद

किंगफिशर हाउस का नए सिरे से मूल्यांकन करेंगे बैंक, जल्द बिक्री की उम्मीद

पहले प्रयास में अपने ऋण की वसूली के लिए यहां किंगफिशर हाउस की बिक्री करने में विफल रहे बैंक अब नए सिरे से इसका मूल्यांकन करने जा रहे हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 04, 2016 18:58 IST
किंगफिशर हाउस का नए सिरे से मूल्यांकन करेंगे बैंक, जल्द नीलामी के जरिये बिक्री की उम्मीद- India TV Paisa
किंगफिशर हाउस का नए सिरे से मूल्यांकन करेंगे बैंक, जल्द नीलामी के जरिये बिक्री की उम्मीद

मुंबई। पहले प्रयास में अपने ऋण की वसूली के लिए यहां किंगफिशर हाउस की बिक्री करने में विफल रहे बैंक अब नए सिरे से इसका मूल्यांकन करने जा रहे हैं। यह इमारत उद्यमी विजय माल्या की लंबे समय से ठप विमानन कंपनी किंगफि‍शर एयरलाइंस का मुख्यालय है। एक सूत्र ने कहा, पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। इस संपत्ति को जल्द फिर नीलामी के लिए रखा जाएगा। किंगफिशर हाउस का निर्मित क्षेत्र 17,000 वर्ग फुट है और यह घरेलू हवाई अड्डे के पास पॉश विले पार्ले क्षेत्र में स्थित है।

यह भी पढ़ें- किंगफिशर एयरलाइंस के ब्रांड और ट्रेडमार्क की नीलामी रही असफल, एक भी खरीदार नहीं आया आगे

मार्च में भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों के गठजोड़ ने अपने बकाया की वसूली के लिए इस संपत्ति की बिक्री का प्रयास किया था। इन बैंकों का बकाया 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का है। पहली नीलामी विफल रही थी और किसी ने ऊंचे आरक्षित मूल्य का हवाला देते हुए बोली नहीं लगाई थी।

17 मार्च की नीलामी में आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपए के करीब रखा गया था। वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्गठन तथा सुरक्षा हित प्रवर्तन (सरफेसी) कानून के तहत अदालत में चली लंबी लड़ाई के बाद फरवरी, 2015 में किंगफिशर हाउस बैंकों को मिला था।

यह भी पढ़ें– Where is Mallya? अब विजय माल्या का बचना मुश्किल, सीबीआई ने चार देशों से मांगी मदद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement