Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 5 करोड़ रुपए से कारोबार शुरू करने वाली LIC की परिसंपत्ति में हुआ इजाफा, बढ़कर हुई 31.11 लाख करोड़ रुपए

5 करोड़ रुपए से कारोबार शुरू करने वाली LIC की परिसंपत्ति में हुआ इजाफा, बढ़कर हुई 31.11 लाख करोड़ रुपए

कारोबार वृद्धि से जुलाई 2019 के अंत तक उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 73.1 प्रतिशत हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 02, 2019 12:54 IST
LIC assets rise to Rs 31.11 lakh crore- India TV Paisa
Photo:LIC ASSETS RISE TO RS 31.

LIC assets rise to Rs 31.11 lakh crore

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की परिसंपत्तियां बढ़कर 31.11 लाख करोड़ रुपए की हो गई हैं। इसमें सबसे अहम योगदान व्यक्तिगत कारोबार के तहत उसकी 32 बीमा योजनाओं का है।

कंपनी ने रविवार को अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक बयान में बताया कि कारोबार वृद्धि से जुलाई 2019 के अंत तक उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 73.1 प्रतिशत हो गई। बयान में कहा गया है कि कंपनी ने 1956 में पांच करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी से कारोबार शुरू किया था। अब उसकी परिसंपत्तियां 31,11,847.28 करोड़ रुपए से अधिक हैं, जिसमें से 28,28,320.12 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां जीवन बीमा से जुड़ी हैं।

वर्ष 1956 में एलआईसी ने 168 कार्यालयों से काम शुरू किया था। वर्तमान में उसके 4,851 से अधिक कार्यालय हैं। कंपनी के पास एक लाख से अधिक कर्मचारी, 11.79 लाख एजेंट और 29.09 करोड़ से अधिक पॉलिसियां हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने पहले साल के प्रीमियम के आधार पर नए कारोबार में 5.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement