Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 13 फीसदी बढ़ी, हुंडई की बिक्री में भी 5.7 फीसदी का इजाफा

मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 13 फीसदी बढ़ी, हुंडई की बिक्री में भी 5.7 फीसदी का इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल में 13.3 फीसदी बढ़कर 1,26,569 यूनिट रही।

Dharmender Chaudhary
Published : May 02, 2016 01:11 pm IST, Updated : May 02, 2016 01:45 pm IST
अप्रैल में मारुति सुजुकी की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा, ब्रेजा सहित सभी SUV की सेल्स तीन गुना बढ़ी- India TV Paisa
अप्रैल में मारुति सुजुकी की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा, ब्रेजा सहित सभी SUV की सेल्स तीन गुना बढ़ी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल में 13.3 फीसदी बढ़कर 1,26,569 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में 1,11,748 यूनिट बिकी थी। कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल महीने में 16.2 फीसदी बढ़कर 1,17,045 यूनिट रही जो अप्रैल 2015 में 1,00,709 यूनिट थी। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 5.7 फीसदी बढ़कर 54,420 यूनिट रही। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री पिछले साल इसी महीने में 51,505 यूनिट थी।

ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी

मारुति ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल 2016 में 9.9 फीसदी घटकर 31,906 यूनिट रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 35,403 यूनिट थी। कंपनी के अनुसार स्विफ्ट, एसटिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो समेत कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री अप्रैल में 8.0 फीसदी बढ़कर 45,700 यूनिट रही, जो 2015 के अप्रैल महीने में 42,297 यूनिट थी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री तीन गुना हुई

जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास और हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री अप्रैल, 2016 में तीन गुना बढ़कर 16,044 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष इसी महीने में 4,452 इकाई थी। इसके अलावा वैन, ओम्नी तथा ईको की बिक्री आलोच्य महीने में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 14,520 इकाई रही जो इससे पूर्व 2015 के इसी महीने में 12,069 इकाई थी। कंपनी का निर्यात अप्रैल 2016 में 13.7 प्रतिशत घटकर 9,524 इकाई रहा जो एक वर्ष पहले इसी महीने में 11,039 इकाई था।

भारतीय सड़कों पर इस साल एंट्री लेंगी ये 4 दमदार SUV

suv in 2016

tusconIndiaTV Paisa

tata-hexaIndiaTV Paisa

Honda-brvIndiaTV Paisa

tata-nexon (1)IndiaTV Paisa

हुंडई की बिक्री अप्रैल में 5.7 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 5.7 फीसदी बढ़कर 54,420 यूनिट रही। घरेलू बाजार में हुंडई ने पिछले महीने 42,351 यूनिट बेची जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेची गई 38,601 यूनिट के मुकाबले 9.7 फीसदी अधिक है। हालांकि कंपनी का निर्यात अप्रैल महीने में 6.5 फीसदी घटकर 12,069 यूनिट रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 12,904 यूनिट था। एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री और विपणन राकेश श्रीवास्तव ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री और डीजल वाहनों की बिक्री के मामले में उद्योग चुनौतियों का सामना कर रहा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement