Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फोन की घंटी बजने के समय को लेकर दो सप्ताह में अंतिम राय बनाएगा ट्राई, आपरेटरों में छिड़ी बहस

फोन की घंटी बजने के समय को लेकर दो सप्ताह में अंतिम राय बनाएगा ट्राई, ऑपरेटरों में छिड़ी बहस

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) कॉल आने पर घंटी बजने के समय को लेकर अगले दो सप्ताह में अपनी अंतिम राय तय करेगा। 

Written by: India TV Business Desk
Published : October 18, 2019 7:25 IST
Mobile call ring time - India TV Paisa

Mobile call ring time 

नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) कॉल आने पर घंटी बजने के समय को लेकर अगले दो सप्ताह में अपनी अंतिम राय तय करेगा। इस मुद्दे को लेकर नये और पुराने दूरसंचार आपरेटरों के बीच बहस छिड़ी हुई है। ​रिलायंस जियो ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के खिलाफ नया आरोप लगाते हुए कहा है कि ये धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से फिक्स्ड लाइन पर की गई कॉल को मोबाइल कॉल के रूप में दिखाकर अनुचित फायदा उठा रही हैं। इसके लिये उनपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

जियो के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ट्राई के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच भी प्राधिकरण को मिलने वाली अन्य शिकायतों की तरह ही की जा रही है। अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास जब भी कोई शिकायत आती है उसकी जांच की जाती है। यदि उल्लंघन का कोई मामला होता है तो हम उस पर गौर करते हैं।' 

रिलायंस जियो ने पुराने आपरेटरों पर आरोप लगाया है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां 'गैरकानूनी' तरीके से वायरलाइन नंबर को छद्म तरीके से मोबाइल नंबर के रूप में दिखाकर अनुचित लाभ कमा रही हैं। जियो ने इन आपरेटरों पर नियमनों और लाइसेंसिंग नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाने की मांग की है। वहीं भारती एयरटेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि जियो ऐसी शिकायत कर कॉल जोड़ने के शुल्क पर विचार विमर्श से पहले नियामक को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement