Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL ने खरीदी Strand Life Sciences में बहुलांश हिस्‍सेदारी, 393 करोड़ रुपये का किया भुगतान

मुकेश अंबानी की RIL ने खरीदी Strand Life Sciences में बहुलांश हिस्‍सेदारी, 393 करोड़ रुपये का किया भुगतान

वित्त वर्ष 2021, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2019 में स्ट्रैंड का टर्नओवर क्रमश: 88.70 करोड़ रुपये, 109.84 करोड़ रुपये और 96.60 करोड़ रुपये था और कंपनी का शुद्ध लाभ क्रमश: 8.48 करोड़ (घाटा), 25.04 करोड़ और 21.66 करोड़ रुपये था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Sep 03, 2021 06:41 pm IST, Updated : Sep 03, 2021 07:00 pm IST
Mukesh ambani,s Reliance Industries acquires Strand Life Sciences - India TV Paisa
Photo:PTI

Mukesh ambani,s Reliance Industries acquires Strand Life Sciences

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहयोगी इकाई रिलायंस स्‍ट्रेट्जिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) ने शुक्रवार को स्‍ट्रैंड लाइफ साइंसेस प्रा. लि. (Strand Life Sciences) के 2,28,42,654 इक्विटी शेयर 393 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वह मार्च, 2023 तक 160 करोड़ रुपये तक का और निवेश करेगी। इस पूरे निवेश के साथ रिलायंस की स्‍ट्रैंड में कुल हिस्‍सेदारी बढ़कर 80.3 प्रतिशत हो जाएगी।

स्‍ट्रैंड ने भारत में 6 अक्‍टूबर, 2000 से अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था। स्‍ट्रैंड भारत में हेल्‍थकेयर प्रोवाइडर्स जैसे क्‍लीनिक्‍स, हॉस्‍पीटल्‍स, मेडिकल डिवाइसेस मैन्‍यूफैक्‍चरर्स और फार्मास्‍यूटिकल कंपनियों के लिए बायोइंफोर्मेटिक्‍स सॉफ्टवेयर और क्‍लीनिकल रिसर्च सॉल्‍यूशन के साथ जेनोमिक टेस्टिंग में अग्रणी है।  

वित्‍त वर्ष 2021, वित्‍त वर्ष 2020 और वित्‍त वर्ष 2019 में स्‍ट्रैंड का टर्नओवर क्रमश: 88.70 करोड़ रुपये, 109.84 करोड़ रुपये और 96.60 करोड़ रुपये था और कंपनी का शुद्ध लाभ क्रमश: 8.48 करोड़ (घाटा), 25.04 करोड़ और 21.66 करोड़ रुपये था।

यह निवेश ग्रुप के डिजिटल हेल्‍थ पहल का एक हिस्‍सा है। कंपनी इस पहल के जरिये भारत में वर्ल्‍ड क्‍लास टेक्‍नोलॉजी और इन्‍नोवेशन वाले हेल्‍थकेयर ईकोसिस्‍टम तक किफायती पहुंच प्रदान करने के लिए काम कर रही है।

कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण के लिए सरकारी या नियामकीय मंजूरी लेने की आवश्‍यकता नहीं है। य‍ह निवेश संबंधित पक्ष लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है और न ही आरआईएल के प्रवर्तककों, प्रवर्तक समूह, समूह कंपनियों का इस लेनदेन से कोई संबंध है।

यह भी पढ़ें: PF account में ब्‍याज की गणना के लिए सरकार ने बनाए नए नियम, जानिए कैसे होगा अब कैलकुलेशन

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे 6 सितंबर से शुरू करेगी AC3 इकोनॉमी कोच का परिचालन, जानिए किस ट्रेन से होगी शुरुआत और कितना है किराया

यह भी पढ़ें: हर माह 210 रुपये जमा कर आप पा सकते हैं 5000 रुपये महीने की पेंशन, शानदार है ये स्‍कीम

यह भी पढ़ें: UP के हर गांव में स्‍थापित होंगे उद्योग, योगी सरकार की है किसानों को उद्यमी बनाने की योजना  

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर अल्‍लाह मेहरबान, प्रतिकूल परिस्थितयों में भी आई अच्‍छी खबर

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement