Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ओएनजीसी बढ़ाएगी तेल एवं गैस उत्पादन का उत्पादन, 25 परियोजनाओं में 83,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

ओएनजीसी बढ़ाएगी तेल एवं गैस उत्पादन का उत्पादन, 25 परियोजनाओं में 83,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिये 25 बड़ी परियोजनाओं में करीब 83,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने गुरुवार को यह कहा। 

Written by: India TV Paisa Desk
Published : August 15, 2019 18:13 IST
ONGC investment Rs 83,000 crore in 25 new oil and gas projects- India TV Paisa
Photo:TWITTER

ONGC investment Rs 83,000 crore in 25 new oil and gas projects

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिये 25 बड़ी परियोजनाओं में करीब 83,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने गुरुवार को यह कहा। 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें से 15 परियोजनाएं क्रियान्वधीन हैं। इससे तेल और गैस उत्पादन में सीधा असर होगा। 

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से संचयी रूप से उनके पूरे जीवनकाल में 18 करोड़ टन तेल एवं गैस उत्पादन होने का अनुमान है। कंपनी ने घरेलू फील्डों से वित्त वर्ष 2018-19 में 2.42 करोड़ टन कच्चे तेल तथा 25.81 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया। इसके अलावा 1.01 करोड़ टन तेल और 4.74 अरब घन मीटर गैस का उत्पादन वैश्विक संपत्तियों से हुआ। 

ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 तक 32 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन का लक्ष्य रखा है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन की विज्ञप्ति के अनुसार शंकर ने कंपनी का मुख्यालय देहादून से वेबकास्ट के जरिये ओएनजीसी के 38 कार्य स्थनों पर कार्यरत 30,000 से अधिक कर्मचारियों को संबोधित किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement