Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल और डीजल पर एक और बड़ी राहत, आज ही गाड़ी में भरवा लें तेल

पेट्रोल और डीजल पर एक और बड़ी राहत, आज ही गाड़ी में भरवा लें तेल

पेट्रोल डीजल की कीमतों में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को आज गुरुवार को फिर से राहत मिली है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 03, 2021 8:02 IST
पेट्रोल और डीजल पर एक...- India TV Paisa

पेट्रोल और डीजल पर एक और बड़ी राहत, आज ही गाड़ी में भरवा लें तेल 

पेट्रोल डीजल की कीमतों में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को आज गुरुवार को फिर से राहत मिली है। आज 3 जून को लगातार दूसरे दिन तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में आज आप मंगलवार को तय की गई कीमतों पर ही तेल भरवा सकते हैं। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जून को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी। बीते 15 दिनों के बाद यह पहला मौका है जब तेल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इसके बाद 1 जून मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

मई की शुरुआत में 5 राज्यों के नतीजे घोषित होने के बाद से बीते एक महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 18 बार वृद्धि हुई है। 18 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 4.17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। पिछले दो दिनों की बात करें तो दो दिन में यह 56 पैसे महंगा हुआ है। वहीं 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 18 दिनों में ही डीजल का दाम 4.60 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। पिछले दो दिनों यह 49 पैसे महंगा हुआ है।

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम 

शहर का नाम  पेट्रोल रुपये/लीटर  डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली  94.49  85.38
मुंबई  100.72  92.69
चेन्नई  95.99  90.12
कोलकाता  94.50  88.23
भोपाल  102.61  93.89
रांची 91.04  90.15
बेंगलुरु  97.64  90.51
पटना  96.64   90.66
चंडीगढ़  90.89  85.04
लखनऊ  91.83  85.77

(स्रोत- IOC SMS)

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

चुनाव के चलते ठहरे थे दाम

बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement