Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फुटबाल वर्ल्ड कप में बरसेंगे 53 अरब रुपए के ईनाम, विजेता टीम को मिलेंगे 225 करोड़

फुटबाल वर्ल्ड कप में बरसेंगे 53 अरब रुपए के ईनाम, विजेता टीम को मिलेंगे 225 करोड़

अगले हफ्ते से रूस में शुरू होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अरबों रुपए ईनाम के तौर खिलाड़ीयों और टीमों को दिए जाएंगे। विजेता टीम को सिर्फ फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रोफी ही नहीं मिलेगी, बल्कि टीम पर पैसों की बरसात भी होगी। 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबाल के इस महाकुंभ में दुनियाभर से 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : June 07, 2018 20:54 IST
Price Money of FIFA Football World Cup 2018- India TV Paisa

Price Money of FIFA Football World Cup 2018

नई दिल्ली। अगले हफ्ते से रूस में शुरू होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अरबों रुपए ईनाम के तौर खिलाड़ीयों और टीमों को दिए जाएंगे। विजेता टीम को सिर्फ फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रोफी ही नहीं मिलेगी, बल्कि टीम पर पैसों की बरसात भी होगी। 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबाल के इस महाकुंभ में दुनियाभर से 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।

इस बार फीफा विश्व कप 2018 में कुल इनामी राशि 791 मिलियन डॉलर यानि लगभग 53 अरब रुपए है जो पिछली बार 2014 में हुए विश्वकप के मुकाबले लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप का आयोजन किया गया था।

फुटबाल विश्वकप का आयोजन करने वाली संस्था फीफा के आंकड़ों के मुताबिक कुल पुरस्कार राशि में से 400 मिलियन डॉलर आयोजन में हिस्सा लेने वाली टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे, जबकि बाकी 391 मिलियन डॉलर खिलाड़ियों के क्लबों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाएंगे। 15 जुलाई को जो टीम फुटबाल में विश्वविजेता बनेगी उसे 38 मिलियन डॉलर यानी लगभग 225 करोड़ रुपये मिलेंगे। उपविजेता टीम 29 मिलियन डॉलर यानि लगभग 195 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 160 करोड़ रुपए का ईनाम मिलेगा।

दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों को तैयारी की फीस के तौर पर 15-15 लाख डॉलर मिलेंगे। वहीं पहले चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 8 मिलियन डॉलर और अंतिम 16 से बाहर होने वाली टीमों को एक करोड़ 2 मिलियन डॉलर दिए जाएगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement