Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निजी क्षेत्र के सहयोग से भारतीय एविएशन सेक्टर में सुधार और एयर ट्रैफिक में बढ़ोत्तरी संभव: उड्डयन मंत्री

निजी क्षेत्र के सहयोग से भारतीय एविएशन सेक्टर में सुधार और एयर ट्रैफिक में बढ़ोत्तरी संभव: उड्डयन मंत्री

उड्डयन मंत्री ने एविएशन सेक्टर में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा है कि निजी क्षेत्र की वजह से भारत के हवाईअड्डों और सेक्टर की सेवाएं ग्लोबल स्टैंडर्ड की हो गई हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 01, 2020 20:00 IST
निजीकरण से एविएशन...- India TV Paisa
Photo:FILE

निजीकरण से एविएशन सेक्टर को फायदा

नई दिल्ली। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एविएशन सेक्टर में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा है कि निजी क्षेत्र की वजह से भारत के हवाईअड्डों और सेक्टर की सेवाएं ग्लोबल स्टैंडर्ड की हो गई हैं। एक ट्वीट में उड्डयन मंत्री ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट में माने जाते हैं। हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था। इन एयरपोर्ट को चलाने में निजी क्षेत्रो की भागेदारी इसकी सबसे अहम वजहों में से एक है। उड्डयन मंत्री के मुताबिक निजी क्षेत्रों की मदद से एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस को बेहतर बनाने में मदद मिली है। पिछले हफ्ते ही उड्डयन मंत्री ने 2020 में एयर इंडिया के निजीकरण की उम्मीद जताई थी। केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा था कि सरकार को एयरपोर्ट और एयरलाइंस का संचालन नहीं करना चाहिए।

 

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के जरिए 50 साल के लिए लीज पर देने का फैसला किया है। एयरपोर्ट संचालन में फिलहाल अडानी समूह का दबदबा है। समूह को पीपीपी मॉडल के तहत 6 एयरपोर्ट के संचालन, रखरखाव और विकास का जिम्मा मिला है। इन एयरपोर्ट में अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलौर, जयपुर, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement