Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने दी आदित्‍य पुरी को फ‍िर से HDFC बैंक का MD और CEO बनाने को मंजूरी, 2 साल तक और रहेंगे इस पद पर

RBI ने दी आदित्‍य पुरी को फ‍िर से HDFC बैंक का MD और CEO बनाने को मंजूरी, 2 साल तक और रहेंगे इस पद पर

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले दो साल के लिए आदित्य पुरी को बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Oct 30, 2018 10:58 am IST, Updated : Oct 30, 2018 10:58 am IST
aditya puri- India TV Paisa
Photo:ADITYA PURI

aditya puri

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले दो साल के लिए आदित्‍य पुरी को बैंक का मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ नियुक्‍त करने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि आरबीआई ने अपने 22 अक्‍टूबर 2018 को जारी पत्र में कहा है कि वह आदित्‍य पुरी को एचडीएफसी बैंक का एमडी और सीईओ के रूप में पुन: नियुक्‍त‍ि को मंजूरी देता है और उनकी यह नियुक्ति 1 नवंबर 2018 से 26 अक्‍टूबर, 2020 (यह वह तारीख है जब पुरी 70 साल के हो जाएंगे) तक के लिए होगी।

शेयरधारकों ने 2015 में ही 5 साल के लिए पुरी की पुन:नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी थी, जो आरबीआई की मंजूरी पर नि‍र्भर है। पुरी एचडीएफसी बैंक के साथ 1994 से हैं और वह देश में किसी भी प्राइवेट बैंक के सबसे ज्‍यादा समय तक प्रमुख पद पर रहने वाले व्‍यक्ति हैं।

उनके कार्यकाल में, पुरी ने भारतीय बैंकिंग उद्योग में एचडीएफसी को दो विलय के साथ प्रमुख स्‍थान पर पहुंचाया है। एचडीएफसी बैंक ने टाइम्‍स बैंक लिमिटेड और सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड का अपने साथ विलय किया है।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement