Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक सप्‍ताह में हुआ 534 किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

मोदी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक सप्‍ताह में हुआ 534 किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

सड़क मंत्रालय ने अप्रैल 2020 से लेकर 15 जनवरी 2021 की अवधि में कुल 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 18, 2021 8:42 IST
Record construction of 534 km of national highways in one week- India TV Paisa
Photo:PTI/FILE PHOTO

Record construction of 534 km of national highways in one week

नई दिल्‍ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश को बड़ी खुशखबरी दी है। मंत्रालय ने बताया कि आठ जनवरी से शुरू हुए सप्ताह में रिकॉर्ड 534 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले आठ जनवरी से शुरू हुए सप्ताह में 534 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने अप्रैल 2020 से लेकर 15 जनवरी 2021 की अवधि में कुल 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया। इस लिहाज से प्रतिदिन 28.16 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 7,573 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। तब प्रतिदिन 26.11 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ था।

मंत्रालय को उम्मीद है कि निर्माण की इस गति के साथ वह 31 मार्च 2021 तक 11 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण के लक्ष्य को पार कर लेगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2020 से 15 जनवरी 2021 की अवधि में उसने 7,597 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का ठेका दिया, जबकि 2019- 20 में इसी अवधि में 3,474 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं का ठेका दिया गया था। इस प्रकार परियोजनाओं के निर्माण का ठेका देने की गति भी इस साल दोगुने से अधिक हो गई।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के वार्षिक बजट से ज्‍यादा है देश की इन 3 कंपनियों की कुल संपत्ति...

मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2019- 20 में कुल मिलाकर 8,948 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं के निर्माण का ठेका दिया गया, जबकि 10,237 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो माह में कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बावजूद सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय गति हासिल की गई है। 

मंत्रालय ने सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष के शेष बचे माह में निर्माण की गति को और तेज किया जाएगा, जो निर्माण गतिविधियों के लिए आवश्‍यक भी है।

यह भी पढ़ें: रेलवे द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा अतिरिक्‍त किराया, जानिए इस पर सरकार ने क्‍या कहा

यह भी पढ़ें:Tata Motors ने दिखाई New Safari 2021 की पहली झलक, जानिए इस SUV की कीमत, फीचर्स व अन्‍य विशेषताएं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement