Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, फॉर्च्‍यून इंडिया 500 लिस्‍ट में IOC को पीछे छोड़ पहुंची शीर्ष पर

RIL बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, फॉर्च्‍यून इंडिया 500 लिस्‍ट में IOC को पीछे छोड़ पहुंची शीर्ष पर

इस दौरान फॉर्च्यून 500 कंपनियों का कुल घाटा कम हुआ है। 65 कंपनियों का कुल घाटा 1.67 लाख करोड़ रुपए रहा, जो कि इससे पिछले वर्ष में दो लाख करोड़ रुपए था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 16, 2019 18:13 IST
Reliance Industries topples IOC to become India's largest company- India TV Paisa

Reliance Industries topples IOC to become India's largest company

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अब फार्च्यूयन इंडिया 500 सूची में शीर्ष पर पहुंच गई है। आरआईएल को आम उपभोक्ताओं पर केंद्रित कारोबार से इस स्थान पर पहुंचने में मदद मिली है। फॉर्च्यून इंडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2018-19 में 5.81 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने के साथ ही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल पहली कंपनी है, जिसने कुल कारोबार के मामले में आईओसी को पीछे छोड़ा है।

आईओसी पिछले लगातार दस साल से इस मुकाम पर बनी हुई थी। आरआईएल संगठित खुदरा बिक्री, दूरसंचार और पेट्रोलियम कारोबार के क्षेत्र में कार्यरत है। सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) 2018 में इस मामले में तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का स्थान रहा।

वर्ष 2018 और 2019 में इनकी रैकिंग में कोई बदलाव नहीं आया। फॉर्च्‍यून इंडिया-500 की इस सूची में कंपनियों की अनुषंगी को शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकार ओएनजीसी की रैकिंग तय करते समय इसमें उसकी अनुषंगियों हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के कारोबार को शामिल नहीं किया गया है। राजेश एक्सपोर्ट्स 2019 में सातवें स्थान पर रही। वह एक पायदान ऊपर चढ़ी है।

इसी प्रकार टाटा स्टील, कोल इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और लार्सन एंड टुब्रो भी एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमश 8वें, 9वें, 10वें और 11वें स्थान पर पहुंच गए। आईसीआईसीआई बैंक दो पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का स्थान इसके बाद रहा। वेदांता लिमिटेड 2019 की सूची में तीन स्थान नीचे आ गया और 18वें स्थान पर रहा। फॉर्च्‍यून ने कहा कि आरआईएल का कारोबार 2018-19 में 41.5 प्रतिशत बढ़ गया। यह आईओसी से 8.4 प्रतिशत अधिक रहा।

कुल मिलाकर फॉर्च्‍यून इंडिया-500 कंपनियों का राजस्व 2019 में 9.53 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि मुनाफा 11.8 प्रतिशत बढ़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच विलय, सार्वजनिक उपक्रमों में विलय सहित अन्य कारणों से 57 कंपनियां इस सूची से बाहर हो गईं। इस दौरान फॉर्च्‍यून 500 कंपनियों का कुल घाटा कम हुआ है। 65 कंपनियों का कुल घाटा 1.67 लाख करोड़ रुपए रहा, जो कि इससे पिछले वर्ष में दो लाख करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement