Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले रहा स्थिर, 71.12 पर हुआ बंद

बजट से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले रहा स्थिर, 71.12 पर हुआ बंद

बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 130.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 30, 2019 21:52 IST
rupee- India TV Paisa
Photo:RUPEE

rupee

मुंबई। आम बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति का इंतजार करते हुए निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। इससे भारतीय मुद्रा बुधवार को 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 71.34 पर कमजोर खुला और बाद में और कमजोर पड़कर 71.36 रुपए रह गया। हालांकि, बाद में रुपए की आरंभिक हानि लुप्त हो गई और कारोबार के अंत में यह महज एक पैसे की गिरावट के साथ 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

दिन के कारोबार के दौरान रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 25 पैसे के अवमूल्यन के बाद 71.36 रुपए  पर आ गया। लेकिन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक तथा चीन-अमेरिका वार्ता के नतीजे आने से पहले निर्यातकों की डॉलर बिकवाली बढ़ने से सत्र के अंतिम दौर में रुपए में मजबूती आई। 

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर एक पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 71.11 रुपए पर बंद हुई थी। बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 130.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयरों की खरीदारी की।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डॉलर के प्रति रुपए की संदर्भ दर 71.2442 और यूरो के प्रति रुपए की संदर्भ दर 81.5380 तय की। इसी प्रकार ब्रिटिश पौंड के प्रति रुपए की संदर्भ दर 93.2867 और 100 जापानी येन के प्रति रुपए की संदर्भ दर 65.20 तय की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement