Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रुपए में चौथे दिन भी आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 71.24 पर हुआ बंद

रुपए में चौथे दिन भी आई गिरावट, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 71.24 पर हुआ बंद

ब्रेंट क्रूड भी आज 0.26 प्रतिशत कमजोरी के साथ 60.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 16, 2019 20:41 IST
rupee- India TV Paisa
Photo:RUPEE

rupee

मुंबई। डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजारों से पूंजी की ताजा निकासी के बीच बुधवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 71.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि बांड ईल्ड (निवेश पर प्रतिफल) बढ़ने से अब यह चिंता बढ़ गई है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य के ऊपर जा सकता है। इससे रुपए को लेकर धारणा प्रभावित हुई है। 

विगत चार लगातार कारोबारी सत्रों में रुपए में कुल 83 पैसों की भारी गिरावट आई है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 71.10 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और आगे कारोबार के दौरान यह नीचे में 71.27 तक गया। लेकिन बाद में रुपए में आरंभिक हानि कुछ कम हो गई और अंतत: यह अपने पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे गिरकर 71.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के पीसीजी प्रमुख और पूंजी बाजार के रणनीतिकार वी के शर्मा ने कहा कि बांड ईल्ड बढ़ने (बांड के भाव गिरने) से तथा आगामी बजट में सरकारी खर्च में विस्तार वाली राजकोषीय नीति होने की अटकलों से रुपए में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है। 

ब्रेंट क्रूड भी आज 0.26 प्रतिशत कमजोरी के साथ 60.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 90.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 304.27 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1847 और रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 81.1762 तय की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement