Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर पर हुआ बंद

वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली के चलते रुपये की विनिमय दर आज आठ पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 64.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: December 11, 2017 20:15 IST
Rupee vs Dollar- India TV Paisa
Rupee vs Dollar

मुंबई। रुपए में डॉलर के मुकाबले सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिवस में तेजी जारी रही। वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली के चलते रुपये की विनिमय दर आज आठ पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 64.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कल से शुरु हो रही दो दिवसीय मौद्रिक नीति संबंधी बैठक में ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावनाओं तथा वहां गत सप्ताहांत जारी रोजगार के बेहतर आंकड़ों के बाद विदेशों में डॉलर की मजबूती के बावजूद रुपया मजबूत बना रहा। फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष तीसरी बार में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने की व्यापक उम्मीद है।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में निर्यातकों और कुछ विदेशी बैंकों के डालर की बिकवाली करने से रुपया 64.35 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। पिछले सप्ताहांत यह 64.45 पर बंद हुआ था। डॉलर की अच्छी आपूर्ति से यह एक समय 64.31 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में रुपया 8 पैसे यानी 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.37 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 64.3616 रुपया प्रति डॉलर और 75.8051 रुपया प्रति यूरो निर्धारित की थी। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 205 अंक की तेजी दर्शाता 33,455.79 अंक पर बंद हुआ। अंतर मुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement