Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: June 29, 2016 10:31 IST
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर- India TV Paisa
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:08 बजे 162.30 अंकों की तेजी के साथ 26,686.85 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 54.50 अंकों की तेजी के साथ 8,182.35 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.60 अंकों की तेजी के साथ 26,627.15 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.25 अंकों की तेजी के साथ 8,173.10 पर खुला। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 11530 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 11657 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.8 फीसदी उछलकर 3,443 के ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी हरे निशान के साथ करीब 0.3 फीसदी उछला है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे सभी सेक्टर मजबूत नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा रियल्टी सेक्टर उछला है और 4 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं ऑटो, मेटल सेक्टर भी करीब 1 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं।

निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में बोश, एनटीपीसी, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स 4.8-1.7 फीसदी उछले हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और एचडीएफसी 0.4-0.2 फीसदी फिसले हैं।

यह भी पढ़ें- EPFO ने तय किया लक्ष्‍य, 2030 तक पीएफ और पेंशन के दायरे में आएंगे सभी कर्मचारी

यह भी पढ़ें- फॉक्‍सवैगन उत्‍सर्जन धोखाधड़ी के मामले निपटाने पर खर्च करेगी 15 अरब डॉलर, इतिहास में सबसे बड़ा मामला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement