Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरलाइन सेक्‍टर का राजा बनी SpiceJet, चौथी तिमाही में कमाया 56 करोड़ रुपए का मुनाफा

एयरलाइन सेक्‍टर का राजा बनी SpiceJet, चौथी तिमाही में कमाया 56 करोड़ रुपए का मुनाफा

वित्त वर्ष के दौरान एयरलाइन को 316.1 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि 2017-18 में उसे 566.66 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 28, 2019 19:16 IST
SpiceJet posts 22pc rise in Q4 profit on higher ticket revenue- India TV Paisa
Photo:SPICEJET

SpiceJet posts 22pc rise in Q4 profit on higher ticket revenue

मुंबई। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 56.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुग्राम की एयरलाइन ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 46.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

स्पाइजेट ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,477.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995.04 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में हालांकि स्पाइसजेट को घाटा हुआ है। वित्त वर्ष के दौरान एयरलाइन को 316.1 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि 2017-18 में उसे 566.66 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आखिरी दो तिमाहियों में एयरलाइन ने शानदार तरीके से वापसी की है। हालांकि, बीते वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में ईंधन की लागत बढ़ने और रुपए में अचानक आई गिरावट से उसे 427.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। सिंह ने कहा कि हमने यह सुधार कई तरह की चुनौतियों के बावजूद दर्ज किया है। मार्च महीने में हमें अपने 13 मैक्स विमानों को खड़ा करना पड़ा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement