Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी

स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी

सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइसजेट जल्द ही यात्रियों को टिकट खरीद के समय हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराएगी।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 19, 2016 20:00 IST
स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी- India TV Paisa
स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी

नई दिल्ली। सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइसजेट जल्द ही यात्रियों को टिकट खरीद के समय हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराएगी। इस संदर्भ में एयरलाइंस ने कैब एग्रीगेटर माई टैक्सीइंडिया (एमटीआई) के साथ गठजोड़ किया है।

स्पाइसजेट को उम्मीद है कि इस कदम से उसे मझोले एवं छोटे शहरों (टियर 2 तथा टियर 3) से अधिक यात्रियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे कुल मिलाकर कंपनी की आय बढ़ेगी। स्पाइसजेट देश के विभिन्न भागों में 35 गंतव्यों को जोड़ती है।

योजना के तहत एयरलाइंस हवाईअड्डे पहुंचने के लिये यात्रियों को टैक्सी बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा टिकट बुकिंग के समय उपलब्ध होगी और जरूरत होने पर यात्री गंतव्य पर पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिए भी कैब बुक कर सकते हैं। स्पाइसजेट के उपाध्यक्ष (व्यापार विकास) अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस पहल से कंपनी को छोटे एवं मझोले शहरों से अधिक संख्या में यात्रियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- It’s not ‘fare’: स्पाइसजेट ने बढ़ाई टिकट कैंसिल करने की फीस, घरेलू टिकट के लिए चुकाने होंगे 1899 रुपए

यह भी पढ़ें-  स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 225 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 73 करोड़ रुपए का मुनाफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement