Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले हफ्ते करना चाहते हैं बाजार में कमाई, जानिये क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

अगले हफ्ते करना चाहते हैं बाजार में कमाई, जानिये क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

अगले हफ्ते महंगाई दर के आंकड़े, फेडरल रिजर्व के नतीजे, कोविड और मॉनसून की चाल बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 13, 2021 19:17 IST
कैसी रहेगी अगले हफ्ते...- India TV Paisa
Photo:PTI

कैसी रहेगी अगले हफ्ते बाजार की चाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह महंगाई दर के आंकड़ों, टीकाकरण के रुख और प्रतिबंधों के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने पर निर्भर करेगी। बाजार के जानकारों ने यह राय जताई है। बाजार भागीदारों को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार रहेगा।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू बाजार के लिए मई माह का महंगाई दर का आंकड़ा प्रमुख संकेत रहेगा। विदेशी मोर्चे पर निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व के रुख पर रहेगी। बाजार उम्मीद कर रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने प्रोत्साहन उपायों को जारी रखेगा।’’
  • सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख निराली शाह ने कहा कि अमेरिकी एफओएमसी की बैठक की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।
  • चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह आर्थिक आंकड़ों और कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों पर रहेगी।’’
  • कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के वरिष्ठ ईवीपी और इक्विटी शोध प्रमुख शिवानी सिरकर कुरियन ने कहा, ‘‘मुख्य रूप से बाजार को टीकाकरण की रफ्तार और अर्थव्यवस्था के खुलने से रफ्तार मिलेगी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर तरलता की स्थिति और केंद्रीय बैंकों के रुख पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी।’’
  • कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष इक्विटी तकनीकी अनुसंधान श्रीकान्त चौहान ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में बाजार की निगाह मानसून की प्रगति, संक्रमण के नए मामलों तथा अंकुशों में ढील पर रहेगी।’’

शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर

बाजार में खरीदारी बढ़ने से प्रमुख इंडेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 52,641.53 अंक के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले बाजार ने फरवरी के दौरान रिकॉर्ड बढ़त का दौर देखा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement