नई दिल्ली। आधार जारी करने वाले यूआईडीएआई ने चेहरे के जरिए सत्यापन (फेस रिक्गनाइजेशन) शुरू करने की योजना को एक महीने के लिए टाल दिया है। अब यह सुविधा एक अगस्त से शुरू होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार (UIDAI) के सीईओ अजय भूषण पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नयी सुविधा की तैयारी के लिए कुछ और समय चाहिए। पहले इसे 1 जुलाई से शुरू करने का कार्यक्रम था।
यूआईडीएआई आधार के लिए सत्यापन की मौजूदा आइरिस व अंगुलियों के निशान के साथ साथ यह नयी सुविधा शुरू कर रही है ताकि आधार बनवाते समय सत्यापन के लिए एक और विकल्प मिल सके।
पांडे ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्थान एक अगस्त से इसे लागू कर पाएगा।