Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत को अमेरिका से मिलेगा 6 AH-64E Apache हेलीकॉप्‍टर, सौदे को मिली मंजूरी

भारत को अमेरिका से मिलेगा 6 AH-64E Apache हेलीकॉप्‍टर, सौदे को मिली मंजूरी

अमेरिकी सरकार ने भारत को छह AH-64E Apache हेलीकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी है। यह सौदा 93 करोड़ डॉलर में हुआ है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। समझौते को मंजूरी के लिए अमेरिकी कांग्रेस के पास भेजा गया है, यदि कोई भी अमेरिकी सांसद अनुबंध पर आपत्ति नहीं जताता है तो सौदे को हरी झंडी मिल जाएगी।

Edited by: Manish Mishra
Published : June 13, 2018 12:48 IST
Apache Helicopters- India TV Paisa

Apache Helicopters

वॉशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने भारत को छह AH-64E Apache हेलीकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी है। यह सौदा 93 करोड़ डॉलर में हुआ है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। समझौते को मंजूरी के लिए अमेरिकी कांग्रेस के पास भेजा गया है, यदि कोई भी अमेरिकी सांसद अनुबंध पर आपत्ति नहीं जताता है तो सौदे को हरी झंडी मिल जाएगी। बोइंग और उसके भारतीय साझेदार टाटा ने भारत स्थित संयंत्र में अपाचे हेलीकॉप्टर का ढांचा बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, आज जिस सौदे को मंजूरी दी गई है, उसके तहत अमेरिकी कंपनी सीधे भारत को तैयार उत्पाद बेचेगी।

इस सौदे में हेलीकॉप्टर के अलावा नाइट विजन सेंसर, जीपीएस गाइडेंस (दिशानिर्देश) प्रणाली और हवा से जमीन में मार करने वाली हेलफायर मिसाइल तथा हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइल शामिल है।

अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी ने बयान में कहा कि AH-64E Apache हेलीकॉप्‍टर के लिए यह सहयोग (उपकरण) भारत के सैन्य बलों को आधुनिक बनाएगा और जमीनी बख्तरबंद खतरों से निपटने में मदद करेगा। एजेंसी ने कहा कि भारत को अपने सैन्य बलों में हेलीकॉप्टर और उसके सहयोगी उपकरणों को समायोजित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उसने स्पष्ट किया कि इस प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्र में सैन्य संतुलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement