Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FIFA बेच रहा है ‘फुटबाल विश्वकप ट्रॉफी’ 500 रुपए से देकर आप भी ला सकते हैं अपने घर

FIFA बेच रहा है ‘फुटबाल विश्वकप ट्रॉफी’ 500 रुपए से देकर आप भी ला सकते हैं अपने घर

फुटबाल विश्वकप 2018 जैसे-जैसे अपने फाइनल मुकाबले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे दुनियाभर में इसका खुमार भी बढ़ रहा है। दुनियाभर में फुटबाल के लिए दीवानगी को देखते हुए FIFA की तरफ से विश्वकप की ट्रॉफी के प्रतिरूप की बिक्री की जा रही है। यह प्रतिरूप ट्रॉफी अलग-अलग आकार में मिल रहा है और इनका भाव भी अलग-अलग है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : July 09, 2018 15:19 IST
You can purchase replica of FIFA World Cup Trophy by doing this- India TV Paisa

You can purchase replica of FIFA World Cup Trophy by doing this

नई दिल्ली। फुटबाल विश्वकप 2018 जैसे-जैसे अपने फाइनल मुकाबले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे दुनियाभर में इसका खुमार भी बढ़ रहा है। दुनियाभर में फुटबाल के लिए दीवानगी को देखते हुए FIFA की तरफ से विश्वकप की ट्रॉफी के प्रतिरूप की बिक्री की जा रही है। यह प्रतिरूप ट्रॉफी अलग-अलग आकार में मिल रहा है और इनका भाव भी अलग-अलग है।

FIFA World Cup के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक FIFA विश्वकप ट्रॉफी का सबसे छोटा प्रतिरूप 2 सेंटीमीटर का है और इसकी कीमत 5.95 यूरो यानि लगभग 480 रुपए है। FIFA ट्रॉफी के प्रतिरूप 2 अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं, एक डिजाइन में ट्रॉफी के नीचे चबूतरा दिया हुआ है और दूसरे डिजाइन में चबूतरा नहीं है।

FIFA World Cup ट्रॉफी के सभी प्रतिरूप असली ट्रॉफी जैसे ही हैं और उनपर FIFA World Cup 2018 का ट्रेड मार्क भी दिया हुआ है। इनके डिजाइन और आकार के लिहाज से कीमत भी अलग-अलग है। अगर आप भी फुटबाल विश्वकप की प्रतिरूपक ट्रॉफी खरीदना चाहते हैं तो FIFA World Cup के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उसकी ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement