
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और वर्ल्ड बैंक ने बांग्लादेश को अपने बैंकिंग सेक्टर में सुधार, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और अन्य प्रोजेक्ट्स में मदद के लिए 1.5 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई। समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, एडीबी ने बांग्लादेश के लिए 90 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दी है, जिसमें से 50 करोड़ डॉलर देश के बैंकिंग सेक्टर में सुधार लाने और उसे मजबूत बनाने की कोशिशों का समर्थन करेंगे, जबकि बाकी के 40 करोड़ डॉलर जलवायु परिवर्तन की चुनातियों से निपटने और समावेशी विकास पहल को बढ़ावा देंगे।
बांग्लादेश को अलग-अलग चरणों में लोन देगा एशियन डेवलपमेंट बैंक
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 50 करोड़ डॉलर के नीति-आधारित ऋण का उद्देश्य बांग्लादेश के बैंकिंग सिस्टम में ऑपरेशन और ऐसेट की गुणवत्ता को मजबूत करना है। इसके अलावा, एडीबी ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने, समावेशी विकास कार्यक्रम (सीआरआईडीपी) के दूसरे चरण के लिए 40 करोड़ डॉलर के लोन को भी मंजूरी दी। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने, कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने और समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश के प्रयासों का समर्थन करना है।
बांग्लादेश को किन प्रोजेक्ट्स के लिए लोन दे रहा है वर्ल्ड बैंक
एडीबी के अलावा, गुरुवार को ही वर्ल्ड बैंक ने भी बांग्लादेश में गैस सप्लाई बढ़ाने और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से 2 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए 64 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दे दी। एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक की मंजूरी के साथ, बांग्लादेश को 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि प्राप्त होगी। इससे बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भंडार पर जारी दबाव भी कम होगा। बताते चलें कि अभी हाल ही में आईएफसी और वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान के लिए भी 70 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दी थी। इनके अलावा, आईएमएफ ने भी पाकिस्तान को अभी 1.02 अरब डॉलर का लोन दिया है।