
Budget 2025 : बजट पेश होने की तारीख धीरे-धीरे पास आती जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में रेलवे पर अच्छा-खासा फोकस हो सकता है। जानकारों के अनुसार इस बार रेलवे पर बजट आवंटन को 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे पर बजट को 3 लाख करोड़ से 3.50 लाख करोड़ रुपये के बीच किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह बजट 2.65 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से अब तक 80 फीसदी रकम खर्च हो चुकी है।
नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की घोषणा
देशवासियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार है। इस बजट में नई वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बजट में 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। सरकार का रेलवे पर खासा ध्यान है। यही कारण है कि रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। ऐसे में इस बजट में कई नई ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। सरकार रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना रही है।
बढ़ सकता है बुलेट ट्रेन का बजट
बजट 2025 में बुलेट ट्रेन का बजट बढ़ाया जा सकता है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) को तेज गति से पूरा करने की दिशा में कोई घोषणा हो सकती है। सरकार रेल एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने के बारे में कुछ कह सकती है। इसके अलावा रेलवे में एआई तकनीक और ड्रोन के इस्तेमाल पर भी कुछ आ सकता है।