Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में कर सकेंगे जमा, जानिए खबर की सच्चाई!

500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में कर सकेंगे जमा, जानिए खबर की सच्चाई!

सोशल मीडिया पर एक मैसेज में  500 और 1 हजार के पुराने नोटों को लेकर BREAKING NEWS करके जानकारी साझा की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश के अनुसार जो लोग किसी कारण पुराने नोट 500 और 1 हजार के बैंक में जमा नहीं करवा सकें अब उनको रिजर्व बैंक जाने की जरूरत नहीं है। 

Written by: India TV Paisa Desk
Published : February 25, 2022 16:42 IST
500 and 1000 Old notes - India TV Paisa
Photo:PTI FILE PHOTO

500 and 1000 Old notes 

Highlights

  • 500 और 1 हजार के पुराने नोट बैंक में होंगे जमा?
  • कोई Enquiry और कोई Details नहीं मांगी जाएगी?
  • 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों बंद किए गए थे

अगर आपके पास अभी भी 500 और 1 हजार के पुराने नोट हैं तो क्या अभी भी आप इन नोटों को बैंक में जमा करा सकेंगे। फरवरी में 3 दिन सभी बैंकों को पुराने नोट लाने के निर्देश दिए गए हैं? कोई Enquiry और कोई Details नहीं मांगी जाएगी? बैंक 29 से 31 फरवरी 2022 तक सिर्फ पुराने नोट बदलने के कारण खुले रहेंगे? 8 नवंबर 2016 की तारीख सभी को याद है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रात 8 बजे 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने का एलान किया था। हालांकि नोट बदलने के लिए केंद्र सरकार ने कई नियम भी बनाए थे। नोटबंदी के इस फैसले से देश में कुछ दिनों तक कैश की किल्लत भी हुई थी। 

सराकर के लिए तथ्यों और सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक मैसेज की जांच करने वाली इकाई प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से इसको लेकर जानकारी साझा की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज में  500 और 1 हजार के पुराने नोटों को लेकर BREAKING NEWS करके जानकारी साझा की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश के अनुसार जो लोग किसी कारण पुराने नोट 500 और 1 हजार के बैंक में जमा नहीं करवा सकें अब उनको रिजर्व बैंक जाने की जरूरत नहीं है। 3 दिन सभी बैंकों को पुराने नोट लाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई Enquiry नहीं होगी कोई Details नहीं मांगी जाएगी। बैंक 29 से 31 फरवरी 2022 तक सिर्फ पुराने नोट बदलने के कारण खुले रहेंगे, जनहित में जारी। गैरतलब है कि, फरवरी कभी 31 दिन की नहीं होती है फरवरी हमेशा 28 या 29 दिन की ही होती है।

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि- ऐसे मैसेज भेज कर खुद को शर्मिंदा न करें! एक मीम्स की तस्वीर शेयर करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि 'मैं आपको शर्मिंदा नहीं करना चाहतू हूं बट इट इज ए जोक'। साथ ही पीआईबी ने एक लिंक (https://www.india.gov.in/calendar) भी शेयर किया है इसमें भारत सरकार के हॉलीडे के बारे में जानकारी दी गई है। 

जानिए पुराने नोटों का क्या हुआ?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 30 जून 2017 को जारी किए प्रारंभिक आकलन में पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 15.28 लाख करोड़ रुपए बताया गया था। वहीं, 'सूचना का अधिकार' तहत पूछे गए सवाल के जवाब में पता चला है कि नोटों का विघटन कर दिया जाता है, यानी इन नोटों को काट दिया जाता है और अलग सामान बनाने में इसका इस्तेमाल होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement